Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 13, 2024

एटक का आठवां राज्य सम्मेलन आयोजित, पारित किए गए ये प्रस्ताव, नई कार्यकारिणी में चुने गए ये पदाधिकारी

रविवार 28 मई को को आल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) उत्तराखंड राज्य का आठवां रानीपुर हरिद्वार में लुम्बा नागर मैमोरियल भवन बीएचईएल स्थित यूनियन कार्यालय में आयोजित किया गया। इस मौके पर विभिन्न मांगों के प्रस्ताव पारित किए गए। साथ ही नई त्रिवार्षिक प्रदेश कार्यकारणी के चुनाव संपन्न कराए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सम्मेलन की शुरुआत प्रांतीय अध्यक्ष एमएस त्यागी ने ध्वजारोहण करके की। इसके उपरांत उपस्थित सभी साथियों ने यूनियन के पूर्व अध्यक्ष आरके गर्ग को श्रद्धांजलि अर्पित की। सम्मेलन का उद्घाटन सीपीआई के राष्ट्रीय परिसद सदस्य समर भंडारी ने किया और उन्होंने संबोधन में कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार की नीतिया मजदूर वर्ग के हित मे नहीं हैं। मजदूर वर्ग को जाति धर्म के आधार पर बांटकर मजदूरों की जायज समस्याओं से ध्यान भटकाया जा रहा है। इसकी आड़ मे लगातार मजदूर वर्ग का शोषण जारी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कार्यक्रम का संचालन आल इंडिया भेल ट्रेड यूनियन फेडरेशन (एटक) के महासचिव एके दास ने किया। उन्होने कहा कि आज के दौर मे केंद्र सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों का निजीकरण एक सोची समझी रणनीति के तहत किया किया जा रहा है। देश के विकास मे महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाले संस्थानो को तबाह कर गिने चुने पूंजिपतियों को सौंपा जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

महामंत्री अशोक शर्मा ने विगत त्रैवार्षिक कार्यकाल की अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। साथ ही उत्तराखंड के अंदर एटक से संबद्ध यूनियनो की स्थिति पर विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने अपने अपने क्षेत्र मे एटक को मजबूत करने के लिये कार्य करने की अपील की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष एमएस त्यागी ने कहा आज मजदूर वर्ग को एकजुट होकर संघर्ष कर अपने अस्तित्व को बचाने की जरुरत है। आज जो श्रम कानूनो पर लगातार हमले हो रहे, वह मजदूर वर्ग की कमर तोड़ने का कार्य कर रहे हैं। इससे बचने का एक ही रास्ता है एवं वह है सिर्फ संघर्ष संघर्ष एवं तीव्र संघर्ष। आज हम सभी साथियो को प्रण लेना चाहिये कि हम मजदूर वर्ग के हितो की रक्षा के लिये मजबूती से संघर्ष करेंगे। साथ हीअपने वर्ग हितो की अनदेखी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ये प्रस्ताव किए गए पारित
न्यूनतम वेतन ₹25000 घोषित किया जाये।
चार श्रम संहिताओं को निरस्त करो।
सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण बंद करो।
सिडकुल उद्योगों मे श्रम कानूनो का सख्ती से पालन करो। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

त्रैवार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव में चुने गए ये पदाधिकारी
अध्यक्ष: एम.एस. त्यागी
महसचिव: अशोक शर्मा
उपमहासचिव: एके दास, आरपी बडोनी
उपाध्यक्ष: समर भंडारी, केपी सिंह, सुभाष त्यागी, विनोद ध्यानी
सचिव: अमृत रंजन, दीपक शांडिल्य, लक्ष्मी नारायण भट्ट, महावीर भट्ट, चंद्रबली तिवारी
कोषाध्यक्ष: एसपी भट्ट
कार्यकारिणी सदस्य: अवधेश कुमार, सौरभ त्यागी, एम.एस. वर्मा, पूरण सिंह नेगी, अनिल उनियाल, दीपू पाण्डेय, मदन खालसा, गुरमीत, सतीश कश्यप, भुवनेश्वर महतो, श्रीमती सुमन लता शाह। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ये रहे उपस्थित
इस दौरान एटक (सीएफएफपी) के महामंत्री परमाल सिंह, अध्यक्ष नईम खान, एटक (हीप) के अध्यक्ष अजीत सिंह, महामंत्री अमृत रंजन, एटक (हीप) के संरक्षक मनमोहन कुमार, रामसंजीवन, तरुण डूडेजा, घनश्याम यादव, विकास चौधरी, रविप्रताप राय, सुभाष त्यागी, संदीप चौधरी, प्रदुमन त्यागी, रजनीश धीमान, , पवन कुमार, संतोष तिवारी, रविकान्त त्यागी, सतवीर सिंह, नरेश कुमार, दिलिप साहू, संजय कुमार, राम अवतार, सुरेन्द्र कुमार, रोहित सिंह, संकल्प त्यागी, विक्रांत त्यागी, लोकेश कुमार, सुरेश पाल, सचिन शर्मा, चंद्रभूषण, प्रशांत कुमार, भूवनेश्वर महतो, धर्मेंद्र कुमार, भूषण मेहता, राजीव शर्मा, गोपाल शर्मा, जितेन्द्र प्रसाद, राजेश कुमार, गजेंद्र कुमार, अजय कुमार, दीपक शांडिल्य, चिरंजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page