पूर्व सीएम के रोड शो के दौरान मची भगदड़, आठ लोगों की मौत
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। चंद्रबाबू नायडू ने घटना के तुरंत बाद कार्यक्रम को रोक दिया और मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने पार्टी नेताओं से घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है। गौरतलब है कि तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख राज्य भर में कई बैठकें कर रहे हैं। राज्य में 2024 में विधानसभा चुनाव होने हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में टीडीपी को जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जनवरी में नायडू के बेटे, नारा लोकेश, 4,000 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू करने वाले हैं। इसके माध्यम से पार्टी को उम्मीद है कि युवाओं को अपने साथ जोड़ने में कामयाबी मिलेगी। जगन हटाओ, आंध्रप्रदेश बचाओ, नारे के साथ चंद्रबाबू नायडू ने ऐलान किया है कि यह विधानसभा चुनाव उनके जीवन का अंतिम चुनाव होगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।