मध्य प्रदेश के जबलपुर में निजी अस्पताल में आग से आठ की मौत, सीएम ने की मृतकों के परिजनों को पांच लाख की घोषणा
मध्य प्रदेश के जबलपुर के निजी अस्पताल न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग में अभी तक 8 लोगों की मौत हुई है। इस हादसे में करीब दर्जन भर लोगों के झुलसने की खबर है। मरने वालों में पांच मरीज और 3 अस्पताल के कर्मचारी हैं। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग लगने से अस्पताल में अफरातफरी का माहौल है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)दमोह नाका शिवनगर में स्थित इस अस्पताल में जैसे ही आग लगी वैसे ही हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने पूरे अस्पताल को अपनी चपेट में ले लिया। जो लोग ऊपरी मंजिल पर थे, उन्होंने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई। निचली मंजिल पर मौजूद लोग खुद को नहीं बचा सके। इस मामले पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि घटना की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी 30 बिस्तरों वाला अस्पताल है। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस का कहना है कि बिजली के किसी उपकरण से आग लगने की आशंका है। प्रशासन का कहना है कि अस्पताल से काफी लोगों को निकाल लिया गया है। राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।





