उत्तरकाशी के बड़कोट में गोशाला में आग लगने से आठ मवेशी जिंदा जले

सर्दियों की रात में गोशाला में आग लगने से एक ग्रामीण के आठ मवेशी जिंदा जल गए। सूचना पर राजस्व की टीम जांच के लिए गांव पहुंच गई है। यह हादसा उत्तरकाशी जिले की बड़कोट तहसील की पट्टी मुगरसंती के कफनौल गांव की है।
बताया जा रहा है कि गत रात करीब साढ़े 12 बजे उपेंद्र सिंह की गोशाला में आग लग गई। उस वक्त ग्रामीण भी गहरी नींद में थे। जब आग तेजी से फैली और लकड़ियां चटखने की आवाजें आने लगी तो किसी ग्रामीण की नींद खुली। इसके बाद ही गांव में हल्ला मचा। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आठ मवेशी जिंदा जल चुके थे।
बताया जा रहा है कि आग से उपेंद्र सिंह की एक भैंस, दो बैल, एक गाय, दो बछड़े, एक घोड़ा, एक बकरी आग से झुलसकर मर गए। कुल आठ मवेशी की मौत से परिवार के लोग सकते मे हैं। सूचना पर क्षति का आंकलन करने के लिए राजस्व विभाग की टीम गांव पहुंच गई है।
उत्तरकाशी से हरदेव पंवार की रिपोर्ट।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।