एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का मकान में छापा, सैक्स रैकेट में मां, बेटे और बेटी सहित आठ गिरफ्तार
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में नानकमत्ता क्षेत्र के दहला गांव में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया। यहां एक मकान में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने छापा मारकर देह व्यापार का धंधा कराने वाली महिला, उसके पुत्र तथा पुत्री समेत आठ युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया है।
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में नानकमत्ता क्षेत्र के दहला गांव में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया। यहां एक मकान में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने छापा मारकर देह व्यापार का धंधा कराने वाली महिला, उसके पुत्र तथा पुत्री समेत आठ युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से आठ मोबाइल, साढ़े पांच हजार की नकदी और आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं।एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि नानकमत्ता के दहला गांव के लोगों ने कई बार शिकायत की थी कि गांव की ही एक महिला घर में अनैतिक देह व्यापार का धंधा कर रही है। इससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए रविवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बसंती आर्या के नेतृत्व में पुलिस टीम नानकमत्ता के दलहा गांव पहुंची। जहां टीम ने आरोपित महिला के घर में दबिश दी।
इस दौरान पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार की मुख्य संचालिका तथा उसकी पुत्री के साथ ही पुत्र लखविंदर समेत पांच और महिला तथा पुरुष गिरफ्तार किए। बाद में पुलिस आठों आरोपितों को पकड़कर नानकमत्ता थाने ले गई। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अन्य युवकों ने अपना नाम कुकरौली, सितारगंज निवासी अनमोल पुत्र राम कुमार और नलई सितारगंज निवासी धर्म सिंह पुत्र अवध नारायण बताया।
पकड़ी गई तीन युवतियां रुद्रपुर, सितारगंज में रहती थी, जबकि तीसरी युवती संचालिका के घर में ही काफी लंबे समय से रह रही थी। आरोपितों के पास से साढ़े पांच हजार की नगदी, आठ मोबाइल और आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि गिरफ्तार लखविंदर सिंह की मां गिरोह की संचालिका है। वह अपने पुत्र और पुत्री के साथ मिलकर घर में ही अनैतिक देह व्यापार के धंधा करवाती थी। एसपी सिटी ने बताया कि पता लगाया जा रहा था कि और कौन कौन इनके संपर्क में थे। इसके लिए उनके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स भी खंगाली जा रही है। बताया कि आठों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।





