मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने का प्रयास, गृह मंत्री अमित शाह ने किया ऐलान, ईद और मुहर्रम पर मिलेंगे दो गैस सिलेंडर मुफ्त
ज्यादातर राज्यों में बीजेपी चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षी दलों के नेताओं पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाती रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान तो पीएम मोदी खुद बोल चुके हैं कि कांग्रेस महिलाओं का मंगलसूत्र छीनकर ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को बांट देगी। यही नहीं, उन्होंने लोगों की संपत्ति भी मुस्लिमों को बांटने की मंशा कांग्रेस पर जाहिर की थी। अब जुम्मू कश्मीर में चुनाव हो रहे हैं तो यहां बीजेपी का नजरिया कुछ अलग है। जम्मू कश्मीर में पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है। इस कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार 21 सितंबर को जम्मू पहुंचे। मेंढर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने बड़ा ऐलान किया। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ईद और मुहर्रम के मौके पर 2 गैस के सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
किए लोकलुभावन वायदे
अमित शाह ने बीजेपी के संकल्प पत्र जिक्र किया और कहा कि हम हर घर में सबसे बड़ी आयु वाली महिला को 18 हजार रुपये सालाना देंगे। उन्होंने कहा कि मुहर्रम और ईद के मौके पर 2 गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को अभी 6 हजार रुपये दिए जाते हैं, लेकिन जीतने के बाद किसानों को 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। कृषि के बिजली बिल की दरों में 50 प्रतिशत की कटौती करेंगे और 500 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये भी की घोषणा
चुनावी वादे गिनाते हुए अमित शाह ने कहा कि जम्मू में मेट्रो लगाएंगे। तवी में रिवर फ्रंट और यहां तक पुंछ-रजौरी की पहाड़ियों में पहलगांव जैसा ही एक पर्यटन का शहर बनाया जाएगा, जिससे मेंढर, पुंछ-रजौरी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। शाह ने कहा कि मैं कहकर जाता हूं कि दुनियाभर का पर्यटन मेंढर, पूंछ और राजौरी में नहीं आया तो आप कह सकते हैं कि अमित भाई आप सच नहीं बोलते हो। यहां पर पर्यटन को बढ़ाने का काम करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अग्निवीरों को देंगे 20 फीसद कोटा
उन्होंने कहा कि हम अग्निवीरों को 20 फीसदी कोटा देंगे। 5 लाख सरकारी नौकरी जम्मू कश्मीर में देने का काम बीजेपी करेगी। दूरदराज के क्षेत्रों में पढ़ने वाले बच्चों को लैपटॉप और टैबलेट देंगे। किश्तवाड़ में आयुष हरबल पार्क, जम्मू में आईटी हब, उधमपुर में फार्मास्यूटिकल हब, दो से तीन पर्यटन के पहलगांव जैसे शहर बनाकर टूरिस्ट को आकर्षित करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विपक्ष पर बरसे अमित शाह
इस दौरान गृह मंत्री शाह ने विपक्ष पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये चुनाव जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों का शासन समाप्त करने वाला है। अब्दुल्ला परिवार, मुफ्ती परिवार और नेहरू-गांधी परिवार… इन तीनों परिवारों ने यहां जम्हूरियत को रोक कर रखा था। अगर 2014 में मोदी जी की सरकार ना आती तो पंचायत, ब्लॉक, जिले के चुनाव नहीं होते। शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब्दुल्ला, मुफ्ती और नेहरू-गांधी परिवार ने 90 के दशक से लेकर अब तक दशहतगर्दी फैलाई। उन्होंने कहा कि आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से दशहतगर्दी को समाप्त किया है। यहां के युवाओं के हाथ में पत्थर की जगह लैपटॉप दिया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।