कम लाइन की खबर का बड़ा धमाका, ग्राफिक एरा में एजुकेशन एक्सपो, फ्रांस में पढ़ने व करियर बनाने के मौके
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2025/02/education.png)
खबर कम लाइन की है, या फिर कहेंगे कि छोटी सी है। फिर भी ये खबर बड़ा धमाका कर रही है। देहरादून स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आज एजुकेशन एक्सपो चूज़ फ्रांस टूर 2025 का आयोजन किया गया। इसके तहत छात्र-छात्राओं को फ्रांस में पढ़ने व करियर बनाने के अवसरों की जानकारी दी गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एजुकेशन एक्सपो में फ्रांस के दस प्रख्यात विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि इसमें शामिल हुए। विदेशी प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विश्वविद्यालयों की शिक्षा पद्वति और विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया। एजुकेशन एक्सपो में फ्रांस में पढ़ने व करियर बनाने को लेकर छात्र-छात्राएं उत्सुक नजर आए। कार्यक्रम का आयोजन एम्बेसी ऑफ फ्रांस इन इण्डिया ने ग्राफिक एरा के सहयोग से किया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2025/01/bhanu1-150x150-1.webp)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।