उत्तराखंड में शिक्षा विभाग का कारनामा, कई शिक्षकों को कर दिया ज्यादा वेतन का भुगतान, रिकवरी की शासन को नहीं दे रहे जानकारी

इस पत्र में इममें निदेशालय के सात अप्रैल 2022 और चार जुलाई 2022 कोजारी पिछले पत्रों का हवाला दिया गया। इसमें कहा गया है कि पत्र में मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारित कर अनियमित भुगतान करने के मामले में संबंधित अभिलेखों को ठीक कराकर नियमानुसार भुगतान करने को कहा गया था। साथ ही त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारण कर अधिक भुगतान की राशि के समायोजन और वसूली की सूचना संबंधितों को भी अवगत कराते हुए हर माह निदेशालय में देने को कहा गया था। इसके बावजूद भी इस पर कार्रवाई नहीं की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शासनादेश में कहा गया कि एक सप्ताह के भीतर वेतन निर्धारण सेअधिक भुगतान की जमा राशि की सूचना निदेशालय को भेजी जाए। साथ ही हर माह की 15 तारीश तक इसकी माहवार रिपोर्ट निदेशालय को दी जाए। इसके लिए संबंधित शिक्षा अधिकारी हर माह की 10 तारीख तक जिले की समीक्षा भी करेंगे।
देखें आदेश

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।