ईडी का चुनावी अभियान, किसे मिलेगा फायदा, बीजेपी नेता की कार में पांच करोड़

विपक्षी दल सरकार की जांच एजेंसियों पर बीजेपी के पक्ष में चुनाव अभियान चलाने का आरोप लगा रहे हैं। सीबीआई और ईडी की विश्वसनीयता पर हमेशा से ही सवाल उठते रहे हैं। इन एजेंसियों की कार्यप्रणाली को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट भी इन्हें तोता की संज्ञा दे चुका है। पांच राज्यों में चुनाव के ऐन वक्त पहले से ही विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ ईडी और आईटी की कार्रवाई ताबड़तोड़ शुरू हो गई। विपक्ष ये आरोप लगा रहा है कि ईडी का इस्तेमाल बीजेपी चुनाव जीतने के लिए कर रही है। बीजेपी नेताओं के यहां छापेमारी क्यों नहीं होती। या फिर जिन नेताओं पर पूर्व में ईडी के केस चल रहे हैं, बीजेपी में जाने के बाद उनके मामलों को क्यों दबा दिया जाता है। अब ईडी का एक रूप देखिए। (अगले पैरे में वीडियो में देखें पूरी हकीकत)
देखें वीडियो
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।