ईडी का बीबीसी पर शिकंजा, विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज
केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बीबीसी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विपक्षी दलों की ओर से इसे राजनीति से प्रेरित बताया जा रहा है। ईडी ने बताया कि गुरुवार 13 अप्रैल को उसने विदेशी मुद्रा उल्लंघन के मामले में बीबीसी इंडिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। ऐसा पहली बार है जब बीबीसी के खिलाफ भारत में ऐसी कोई कार्रवाई की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस साल फरवरी 2023 में आयकर विभाग के अधिकारियों ने दिल्ली स्थित बीबीसी दफ्तर में छापेमारी की थी और उससे जुड़े दस्तावेजों की जांच भी की थी। आयकर विभाग ने इस मामले पर आधिकारिक बयान देते हुए कहा था वो एफडीआई उल्लंघन के एक मामले में बीबीसी की जांच करेंगे। इसी सिलसिले में आज ईडी ने बीबीसी पर विदेशी मुद्रा उल्लंघन कानून ( FEMA Funding Irregularities) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने फेमा के तहत कंपनी के कुछ अधिकारियों को संस्थान से जुड़े दस्तावेज और बयान दर्ज कराने को भी कहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मालूम हो कि बीबीसी पर छापेमारी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित होने की संज्ञा भी दी गई। दरअसल, 9 फरवरी को बीबीसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ रिलीज की। इसमें गुजरात दंगों के दौरान मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी (तब के मुख्यमंत्री) की भूमिका के बारे में सवाल उठाए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस डॉक्यूमेंट्री पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था। सरकार ने यूट्यूब और ट्विटर से इसे हटाने का निर्देश जारी किया। इसके बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर विवाद हुआ। अब भी बीच-बीच में इसकी स्क्रीनिंग को लेकर ऐसी ख़बरें आती रहती हैं। इस सबके बीच अब बीबीसी पर मामला दर्ज हुआ है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।