पात्रा चाल घोटाले में ईडी ने शिव सेना सांसद संजय राउत को लिया हिरासत में, गिरफ्तारी की लटकी तलवार
ईडी के अधिकारी रविवार सुबह करीब 7 बजे शिवसेना नेता संजय राउत के आवास पर पहुंचे। राउत से पात्रा चाल भूमि घोटाला मामले में पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसी की टीम के साथ सीआरपीएफ के अधिकारी भी हैं। हिरासत में लिए जाने के बाद संजय राऊत मकान से बाहर निकले। इस दौरान उन्होंने गले में केसरिया मफलर लपेटा हुआ था। वह दोनो हाथ ऊपर उठाकर समर्थको दिखा रहे थे। साथ ही उन्होंने केसरिया मफलर हवा में लहराया।(खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पात्रा चाल भूमि घोटाला मामले में ईडी की तीन टीमें अलग-अलग जगहों पर सर्च कर रही है। इनमें से एक टीम संजय राउत के मुंबई निवास पर पहुंची है। संजय राउत ने पतरा चाल भूमि घोटाले में अपनी किसी भूमिका से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र और शिवसेना की लड़ाई जारी रहेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही ईडी दफ्तर के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए शिवसेना सांसद ने कहा था कि मुझे किसी तरह का भय नहीं है। क्योंकि मैंने अपनी जिंदगी में कभी भी कोई गलती नहीं की है। उन्होंने कहा था कि यदि यह राजनीतिक साजिश है तो इसकी जानकारी बाद में मिल जाएगी। पात्रा चॉल भूमि घोटाले के बारे में बात करते हुए शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि मेरा पत्रा चाल से कोई संबंध नहीं है। वो चाल कहां है, ये भी पता नहीं। मैंने आज तक कोई गलत काम नही किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दरअसल, इस पूरे मामले में ईडी का दावा है कि पात्रा चॉल के 672 परिवारों के पुनर्वास के लिए सोसायटी, म्हाडा और गुरू आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी के बीच करार हुआ था। गुरू आशीष कंपनी के डायरेक्टर HDIL के राकेश वाधवान, सारंग वाधवान और प्रवीण राऊत थे। कंपनी पर आरोप है कि उसने महाडा को गुमराह कर वहां की FSI पहले तो 9 दूसरे बिल्डरों को बेच कर 901 करोड़ जमा किए। फिर मिडोज नाम से एक नया प्रोजेक्ट शुरू कर 138 करोड़ रुपए फ्लैट बुकिंग के नाम पर वसूले। 672 असली किरायेदारों को उनका मकान नही दिया। इस तरह कंपनी ने 1039.79 करोड़ बनाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ED का आरोप है कि बाद में HDIL ने गुरु आशीष कंपनी के डायरेक्टर प्रवीण राऊत को 100 करोड़ रुपए दिए। जिसमे से प्रवीण राऊत ने 55 लाख रुपए संजय राऊत की पत्नी वर्षा राऊत को दिए थे। जो मनी लॉन्ड्रिंग का हिस्सा है। ईडी इसके पहले शिवसेना नेता संजय राऊत की अलीबाग की जमीन और दादर का फ्लैट कुर्क करने की नोटिस दे चुकी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।