बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की सात करोड़ के गिफ्ट और संपत्ति को ईडी ने किया जब्त, महाठग ने दिए थे गिफ्ट
प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मनीलॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के सात करोड़ रुपये के गिफ्ट और संपत्ति जब्त कर ली।
प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मनीलॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के सात करोड़ रुपये के गिफ्ट और संपत्ति जब्त कर ली। जैकलीन को ये गिफ्ट जेल में बंद ‘महाठग’ सुकेश चंद्रशेखर ने भेजे थे। जानकारी है कि ईडी ने जैकलीन की 7.12 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। सुकेश चंद्रशेखर पर रैनबैक्सी कंपनी के पूर्व प्रमोटर्स को 200 करोड़ का चूना लगाने का आरोप है। उसे इसी महीने के शुरुआत में टीटीवी दिनाकरन की पार्टी को चुनाव आयोग से सिंबल दिलाने के मामले में भी हुई थी।ईडी का आरोप है कि उसने जैकलीन फर्नांडीज को इन्हीं धोखाधड़ी के 200 करोड़ में से 5.71 करोड़ के गिफ्ट भेजे थे। एजेंसी का यह भी आरोप है कि सुकेश ने जैकलीन के परिवार के कुछ सदस्यों को भी 1.72 लाख डॉलर और 26,740 ऑस्ट्रेलियन डॉलर दिए थे। इस मामले में फर्नांडीज से कई बार पूछताछ की जा चुकी हैय़ डांसर-अभिनेत्री नोरा फातेही का नाम भी इस मामले में आ चुका है और वो भी ईडी के सामने अपना बयान दर्ज करा चुकी हैं।
बता दें कि ठग सुकेश चंद्रशेखर कई मामलों में ईडी के निशाने पर है। उसने उद्योग जगत से लेकर फिल्म जगत के कई लोगों से ठगी की है। साथ ही उस पर जबरन उगाही के भी आरोप हैं। ईडी की एक चार्जशीट के मुताबिक, एक कथित सहयोगी ने उसे एक उद्योगपति के रूप में पेश किया। ताकि वह विभिन्न महिला मॉडलों और अभिनेत्रियों के संपर्क में रह सके। वह उनमें से कुछ को 2018 में तिहाड़ जेल के अंदर उससे मिलाने के लिए ले गई थी।
जैकलीन फर्नांडीज का फिल्मी सफर
जैकलीन फर्नांडीज एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने फिल्म ‘अलादीन’ (2009) के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी। सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख, अमिताभ बच्चन और संजय दत्त भी थे। जैकलीन श्रीलंका की मूल निवासी हैं। वो करीबन 12 साल से इस इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने फिल्म ‘जुड़वा 2’, ‘हाउसफुल 2’, ‘बाघी 2’ और ‘मिसेज सीरियल किलर’ जैसी कई अन्य फिल्मों में काम किया है। जैकलीन की आखिरी रिलीज हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ थी, जिसमें उनके साथ सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और यामी गौतम ने भी काम किया था।
इस आरोप में जेल में बंद है सुकेश चंद्रशेखर
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े केस में सबसे पहले दिल्ली पुलिस में FIR दर्ज हुई थी। उस FIR पर दिल्ली EOW ने अगस्त में जांच शुरू की। इस मामले में ED ने भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू कर दी थी। सुकेश पर आरोप है कि उसने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह को जेल से बाहर निकलवाने का झांसा देकर उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक की ठगी की।
सुकेश खुद को कभी PM ऑफिस और कभी गृह मंत्रालय से जुड़ा अधिकारी बताता। उसकी इस धोखाधड़ी में तिहाड़ जेल के कई अफसर भी शामिल थे। सुकेश इन सभी को मोटी रकम देता था। ED ने 24 अगस्त को चेन्नई में सुकेश का सी-फेसिंग बंगला सीज कर लिया था। बंगले से 82.5 लाख रुपए, 2 किलो सोना और 12 से ज्यादा लग्जरी कारें जब्त की गई थीं।





