Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 14, 2024

राम को खाऊं, लखन को खाऊं, खाऊं सुग्रीव भलाय, सीता का कच्चा चबा जाऊं, भरत ने चलाया हमुमान पर तीर

देहरादून में श्री आदर्श रामलीला सभा राजपुर की ओर से वीरगिरवाली में आयोजित किए जा रहे 72वें रामलीला महोत्सव में सोमवार 18 अक्टूबर की रात को लक्ष्मण शक्ति और कुंभकरण वध की लीला दिखाई गई।

देहरादून में श्री आदर्श रामलीला सभा राजपुर की ओर से वीरगिरवाली में आयोजित किए जा रहे 72वें रामलीला महोत्सव में सोमवार 18 अक्टूबर की रात को लक्ष्मण शक्ति और कुंभकरण वध की लीला दिखाई गई। राम ने विभीषण से रावण की ओर से युद्ध करने के लिए कौन आ रहा है, इसकी जानकारी प्राप्त की। विभीषण ने अपने गुप्तचरों से जानकारी से राम को बताया कि आज युद्ध में रावण का पुत्र मेघनाथ आ रहा है। मेघनाथ का नाम सुनकर लक्ष्मण ने कहा कि मैं आज मेघनाथ से युद्ध करने के लिए जाऊंगा। इसके लिए प्रभु मुझे आज्ञा दीजिए। राम ने कहा मेघनाथ बड़ा ही बलशाली है। छल बल वाला और मायावी है। इसलिए लक्ष्मण तुम हट मत करो।
इस पर लक्ष्मण ने अपने ब्रह्मचर्य व्रत का वास्ता देते हुए पुनः श्री राम से मेघनाथ से युद्ध करने का अनुरोध किया। इस पर प्रभु श्री राम की आज्ञा पाकर लक्ष्मण, सुग्रीव, हनुमान आदि सेना के साथ मेघनाथ से युद्ध करने रण क्षेत्र में पहुंचेय़ जहां मेघनाथ और हनुमान का घनघोर युद्ध हुआ और मेघनाथ को ऐसा प्रतीत हुआ कि हनुमान जी के रहते हुए वह लक्ष्मण पर आघात नहीं कर सकता। इसलिए पुनः मायावी चाल चलकर मेघनाथ ने हनुमान‌ को सेना के साथ युद्ध करने के लिए दूर कर दिया। इस दौरान उचित अवसर देखकर लक्ष्मण पर शक्ति बाण का प्रहार किया। इससे लक्ष्मण मूर्छित हो गए और रामादल में हा हा कार मच गया।

मूर्छित लक्ष्मण को लेकर हनुमान जी और सुग्रीव प्रभु राम के पास पहुंचे। जहां लक्ष्मण की मूर्छा देखकर राम भी विलाप करने लगे और कहने लगे कि माता कौशल्या ने कहा था कि वनवास में सीता और लक्ष्मण का ध्यान रखना, किंतु मैं इन दोनों का ही ध्यान नहीं रख सका। राम ने विभीषण से कहा विभीषण जी कृपया कोई उपाय बताइए, जिससे कि मेरे लक्ष्मण के प्राण वापस लाये जा सकें। विभीषण ने राम को बताया कि लंका में एक विशेषज्ञ वैद्य सुषेण जी रहते हैं। यदि उनको लाकर लक्ष्मण जी का उपचार करवाया जाए तो लक्ष्मण जी के जीवन धारा लौट सकती है।
रामचंद्र जी ने तत्काल हनुमान जी से अनुरोध किया कि आप इस कार्य को तुरंत कीजिए। हनुमान जी पवनवेग से लंका गए और वहां तलाश कर सुषेण वैद्य को अपने साथ ले आए। सुषेण वैद्य ने आकर लक्ष्मण जी की नाड़ी देखी और कहा कि द्रोणागिरी पर्वत से संजीवनी बूटी यदि लाई जाए तो लक्ष्मण जी के प्राण बचाए जा सकते हैं। यह बूटी जुगनू की भांति चमकती है और सूर्योदय से पूर्व ही बूटी लाकर लक्ष्मण जी के प्राण की रक्षा की जा सकती है। राम जी से आज्ञा प्राप्त कर हनुमान जी द्रोणागिरी पर्वत की ओर गए और बूटी को तलाशने लगे। जुगनू की भांति चमकने वाली संजीवनी बूटी लेकर हनुमान जी वापस आ रहे थे। तभी नंदीग्राम में प्रहरी के रुप में सेवा कर रहे भरत जी द्वारा यह सोच कर कि कोई द्रोणगिरी पर्वत लेकर जाने वाला मेरे भाई श्री राम का शत्रु हो सकता है, बाण चला दिया।

इस से आहत होकर हनुमान जी रुक गए और उनके मुंह से जय श्री राम निकला । राम का नाम सुनकर भरत दुखी हुए। उन्होंने हनुमान जी से परिचय और वृतांत जानकर क्षमा मांगी और कहा कि मैं एक और बाण छोड़ता हूं। जिस पर बैठकर आप तुरंत ही प्रभु राम के पास पहुंचकर लक्ष्मण जी के प्राण बचा सकते हैं। उसी प्रकार भरत जी ने बाण छोड़ा, जिससे हनुमान जी प्रभु राम के पास त्वरित गति से पहुंचे और संजीवनी बूटी लक्ष्मण को सुंघाकर लक्ष्मण की मूर्छा दूर की। इसके पश्चात लक्ष्मण की मूर्च्छा टूटने का समाचार ज्ञात कर रावण ने अपने भाई कुंभकरण को जगाया और युद्ध के लिए तैयार किया। ज्ञानी कुंभकरण ने रावण को कहा कि आप ने सीता का हरण करके उचित नहीं किया, किंतु रावण के अहंकार ने कुंभकरण को भी युद्ध के लिए मजबूर कर दिया। इस पर वह कहता है कि राम, लक्ष्मण, सुग्रीव को खाने के साथ ही सीता को कच्चा चबा जाऊंगा।
इस प्रकार कुंभकरण अपने पराक्रम के साथ सेना के साथ रणक्षेत्र में राम से युद्ध करने गया। राम और कुंभकरण का घनघोर युद्ध हुआ। युद्ध के पश्चात राम ने कुंभकरण का वध कर दिया। राम बने उपदेश ने बहुत ही प्रभावी अभिनय कर अपने अभिनय की छाप छोड़ी। वहीं कुंभकरण बने रघुवीर ने राक्षस प्रवृत्ति के अभिनय की छाप छोड़ी। आज की लीला में अतिथि के रुप में पूर्व अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग एवं पूर्व राज्य मंत्री अशोक वर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने राजपुर की रामलीला का प्रभावी मंचन देखकर प्रश्नता व्यक्ति कर शुभकामनाएं देते हुए कहा इस प्रकार की परंपराओं को निरंतर जारी रखना चाहिए।
श्री आदर्श रामलीला सभा की ओर से संरक्षक जय भगवान साहू, प्रधान योगेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, मंत्री अजय गोयल, प्रचार मंत्री अरविंद जैन ने अतिथि अशोक वर्मा का स्वागत किया। आज मंगलवार की रात नौ बजे से मेघनाथ तपस्या, सुलोचना और मेघनाथ का प्रणय निवेदन, उसके पश्चात लक्ष्मण और मेघनाथ के घनघोर युद्ध के बाद मेघनाथ का वध, अहिरावण की मायावी लीला और उसका वध, रावण वध लीला के बाद माता सीता की लंका से प्रभु राम के समक्ष वापसी के साथ ही सीता अग्नि परीक्षा लीला दिखाई जाएगी।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page