अफगानिस्तान में आया भूकंप, दहल उठे दिल्ली-एनसीआर और जम्मू कश्मीर
दिल्ली-NCR और जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली एनसीआर सहित कश्मीर घाटी में शाम करीब सात बजकर 55 मिनट 51 सेकंड पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 रही है। भूकंप का केंद्र फगानिस्तान का हिंदू कुश इलाका रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)इसका अक्षांश 36.39 था और देशांतर 70.66 था और गहराई करीब 200 किमी दर्ज की गई थी। फिलहाल अभी तक जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं, लोगों में दहशत है। इससे पहले भी साल के पहले दिन दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)अफगानिस्तान में आए भूकंप के साथ-साथ दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारत, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और अफगानिस्तान के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अब दिल्ली-एनसीआर भूकंप के लिहाज से संवेदनशील इलाके में आता है। वहां पर अगर ज्यादा तीव्रता का भूकंप आएगा तो बड़े स्तर पर तबाही मचेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसी वजह से अब जब फिर दिल्ली-एनसीआर में धरती इतनी तेज हिली है, लोग खौफजदा हो गए हैं। उन्हें बड़े खतरे का डर सताने लगा है। न्यू ईयर वाले दिन भी देश में अलग-अलग समय पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। एत जनवरी को देर रात 11:28 बजे मेघालय के नोंगपोह में रिक्टर स्केल पर 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




