Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 5, 2025

पंचायतों मे मिली जीत के बाद दुष्यंत का आह्वन, जीत का माहौल रखे कायमः दुष्यंत गौतम

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में हरिद्धार पंचायत चुनावों में शानदार जीत पर खुशी जताते हुए आगे भी जीत का माहौल कायम रखने का आह्वान किया। उन्होने इन त्रिस्तरीय चुनावों में जिला पंचायत अध्यक्ष व सभी 6 ब्लॉक प्रमुखों की निर्विरोध जीत के लिए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित पूरी टीम को बधाई दी। उन्होने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्राचीन धार्मिक व सांस्कृतिक भव्यता की दिशा में देश आज बड़ी लकीर खींच रहा है, हमे इन गौरवशाली कामों व विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उत्तराखंड भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों व मोर्चों प्रदेश अध्यक्षों की यह बैठक प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय की मौजूदगी में देहरादून स्थित प्रदेश मुख्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व मोर्चे के अध्यक्षों से परिचय के उपरांत दुष्यंत गौतम ने अपने सम्बोधन में केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व इनका लाभ बूथ स्तर तक पहुंचाने का आहवाहन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होने कहा हम सभी को सुनिश्चित करना है कि प्रधानमंत्री जी द्धारा ज्ञान बढ़ाने वाली जानकारियाँ व प्रेरणादायक उद्बोधन वाला कार्यक्रम ‘मन की बात’ को बूथ स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में सुना जाये। उन्होने हाल के हरिद्धार त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में ऐतिहासिक व एकतरफा जीत के लिए प्रदेश अध्यक्ष व उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि जीत के इस क्रम को हमे प्रदेश में भविष्य के निकाय व पंचायत चुनावों से होते हुए लोकसभा चुनावों की और ले जाना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होने कहा हम मोदी के चमत्कारिक नेतृत्व वाले उस गौरवशाली युग में जी रहे हैं जब रूस और यूक्रेन की सेनाओं को दो दिन तक युद्ध विराम पर मजबूर कर कॉरीडोर बनाते हुए 23 हज़ार भारतीय छात्रों को मौत के मुंह से निकाला गया। आज एक और जहां देश में बद्रीनाथ केदारनाथ, उज्जैन महाकाल कॉरीडोर, काशी विश्वनाथ कॉरीडोर समेत देश की धार्मिक सांस्कृतिक पहचान रखने वाले स्थलों को पुरानी भव्यता में लौटाने के काम हो रहे हैं, वहीं देश के बाहर सऊदी अरबा जैसे मुस्लिम देशों में अरब शेख मंदिरों में आते नज़र आ रहे हैं। उन्होने कहा हमारी सभी प्रभारी मंत्रियों से भी आग्रह किया है कि प्रभारी जनपदों में उनका प्रवास संगठन से समनव्य के साथ ही हो। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत, उत्साह और जनता का विश्वास दर्शाता है, हरिद्धार पंचायत चुनाव निर्विरोध जीतने के बाद हम रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष व अन्य सभी भावी चुनाव भी जीतने जा रहे हैं। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय के प्रवास के दौरान सरकार के मंत्रियों, निकाय व पंचायत के जनप्रतिनिधियों व बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के पार्टी पदाधिकारियों से विचार विमर्श के आधार पर बनी योजनाओं के साथ हम सभी दूरदराज़ स्थानों तक प्रवास करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमने पन्ना प्रमुखों की संरचना के सही उपयोग से चंपावत चुनावों में 94 फीसदी मत पाकर जिस तरह शानदार जीत दर्ज़ की थी, ठीक उसी तरह हमें संगठन के प्रसार व मजबूती के लिए पन्ना प्रमुख व बूथ स्तर की रणनीति पर काम करना है। उन्होने ज़ोर देते हुए कहा कि सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर सरकार के अच्छे कामों व समाज की बेहतरी वाली चर्चाओं को गंभीरता से प्रस्तुत करना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस बैठक में प्रदेश महामंत्री खिलेन्द्र चौधरी, राजेंद्र बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, प्रदेश कार्यालय प्रभारी कौस्तुभानन्द जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, कर्नल अजय कोठियाल समेत प्रदेश मंत्री, प्रदेश प्रवक्ता, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *