भारी बारिश के चलते देहरादून में 23 जुलाई को सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र में अवकाश
उत्तराखंड में इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक आसमान बरस रहे हैं। साथ ही मौसम विभाग की ओर से भी राज्यभर के जिलों में अलर्ट जारी किया जा रहा है। इसी के दृष्टिगत जिला स्तर पर भी प्रशासन की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल बंद रखने की घोषणा की जा रही है। इसी कड़ी में 23 जुलाई को देहरादून के सभी स्कूल और आंगनवाडी केंद्र में अवकाश रहेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारत मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 23 जुलाई, 2024 को जनपद देहरादून में भारी वर्षा एवं कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र से अति तीव्र का अलर्ट जारी किया गया है। वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा को दृष्टिगत सवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ऐसे में आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में 23 जुलाई को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी देहरादून की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।