पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति ने पत्नी और सास की पाटल के वार से कर दी हत्या
पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति ने पाटल से वार कर अपनी सास और पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद वह फरार हो गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है।
दोहरे हत्याकांड की सूचना पर रविवार को पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर के बाहर ताला लटका मिला। दरवाजा खोलने पर दो अलग-अलग कमरों में दो महिलाओं के शव बरामद हुए। दोनों की पहचान निशु देवी (40) पत्नी सोनू नाथ और सास जयंती देवी (65) के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि सोनू ने अपनी पत्नी और और सास की गला रेतकर हत्या की है। सोनू की यह दूसरी पत्नी है इससे पहले उसकी शादी हुई थी, लेकिन विवाद के चलते उसका तलाक हो चुका था। पहली पत्नी से उसे एक बेटी है जो बारह साल की है।
बताया जा रहा है कि शनिवार की रात घर से झगड़े की आवाजें आ रही थी। सोनू की बुरी आदतों को लेकर अक्सर घर में मारपीट होती थी। पड़ोसियों का कहना है कि वह एक बाहरी औरत को भी घर लाया करता था, जिसको लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार की रात और रविवार के सुबह के बीच उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी सोनू की तलाश में दबिश दी जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, सोनू ने पाटल से दो हत्या करने के बाद सुबह अपनी बहन को फोनकर बताया कि अपनी पत्नी और सास को मौत के घाट उतार दिया है। बहन घटना को सुनकर सन्न रह गई, उसने तत्काल जसपुर में अपने पड़ोसियों और संबंधियों को इसकी सूचना दी। आरोपित सोनू को पहले पत्नी से एक बेटी और दूसरे शादी से दो बेटे हैं। घटना के बाद उसने तीनों को अमरोहा अपने संबंधी के घर छोड़ दिया है। पुलिस अभी यह पता करने में जुटी है कि घटना के पहले उसने इन्हें वहां छोड़ा था या घटना के बाद। मामले में सोनू की तलाश में सर्विलांस की मदद भी ली जा रही है, सुबह तक उसका मोबाइल एक्टिव मोड था। ऐसे में पुलिस का दावा है कि उसे जल्द धर लिया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।