नशे में धुत्त दामाद ने गला दबाकर कर दी सास की हत्या, नशा उतरने पर किया पुलिस को फोन
नशे में धुत्त एक दामाद ने अपनी ही सास की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह शर के पास ही बैठा रहा। नशा उतरने पर उसने खुद पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है। पुलिस आरोपी दामाद से पूछताछ कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घटना हरिद्वार जिले में सिडकुल थाना क्षेत्र की है। सोमवार सुबह महादेवपुरम कॉलोनी में हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। कालोनी में कुछ साल से बिजनौर का मूल निवासी सुरेंद्र अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। घर से कुछ ही दूरी पर उसकी सास भी एक किराए के कमरे में रहती थी। बताया जा रहा है कि दामाद और सास के बीच पिछले कुछ दिनों से अनबन चल रही थी। रविवार की रात सुरेंद्र ने जमकर शराब की और सोमवार की सुबह वह नशे में धुत्त होकर सुरेंद्र सास के घर पहुंचा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया जा रहा है कि इस दौरान सुरेंद्र ने 50 वर्षीय सास बसंती की गला दबाकर हत्या कर दी। वह नशे की हालत में मौके पर ही बैठा रहा। जब थोड़ा नशा उतरा तो उसने इसकी जानकारी परिजनों के साथ ही सिडकुल पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक, हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।