कुंभ मेले की तैयारियों में जुटी एसडीआरएफ, फायर फाइटिंग के लिए खरीदे जाएंगे ड्रोन
कोरोना के दृष्टिगत कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड में एसडीआरएफ ने कसरत शुरू कर दी है। साथ ही फायर फाइटिंग के लिए एसडीआरएफ के लिए ड्रोन भी खरीदने की योजना है। तैयारियों को लेकर पुलिस उप महानिरीक्षक एसडीआरएफ एवं अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य आपदा प्रबंधन श्रीमती रिधिम अग्रवाल ने आज पुलिस मुख्यालय में बैठक कर एसडीआरएफ के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए इसे लेकर प्रशिक्षण में तेजी लाने के साथ ही लोगों को जागरूक करने के अभियान को तेज करना होगा। साथ ही उन्होंने कुंभ मेला क्षेत्र के लिए भी विशेष निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अनलॉक खत्म हुआ, लेकिन कोविड खत्म नहीं हुआ है। इसी को आधार बनाते हुए कुंभ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटाकों के साथ भव्य व्यवहार करते हुए उन्हें कोविड अनुरूप व्यवहार करने के लिए प्रोत्साहित करें। कुम्भ मेले में समस्त स्टेक होल्डर्स- दुकानदारों, सम्बन्धित विभागों, बस ऑपरेटरों, ड्यूटीरत कर्मियों आदि में जनजागरूकता बढ़ाने के लिए उन्होंने व्यापक योजना बनाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि कुम्भ मेला क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थानों का चयन कर वहां पर कोविड सम्बन्धी जागरूकता के होर्डिंग्स, फ्लैक्सी एवं बैनर लगाए जाएं। कुम्भ मेले के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से भी जनजागरूकता को बढ़ाने के लिए प्रोफेशनल एक्सपर्ट की भी मदद ली जाए। साथ ही सामुदायिक रेडियो एवं एफएम के माध्यम से भी जागरूकता बढ़ाई जाए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में शीत लहर के दौरान किसी भी आपदा में रिसपोंस टाइम को कम से कम करने के लिए तैयार रहें। कांट्रेक्ट ट्रेसिंग टीमों से उन्होंने कहा कि आइसोलेट व्यक्तियों को फोन पर दिये जा रहे प्रशिक्षण में तेजी लाएं। साथ ही इसमें आने वाली दिक्कतों से भी अवगत कराएं।
बैठक में वित्तीय वर्ष एवं आगामी वित्तीय वर्ष में राहत एवं बचाव कार्य के लिए अत्याधुनिक उपकरणों को क्रय करने के सम्बन्ध में भी निर्णय लिये गये। एसडीआरएफ की ओर से फायर फाइटिंग के लिए ऐसे ड्रोन्स क्रय किये जाएंगे, जिसमें नाइट विजन एवं थर्मल इमेजिंग की भी सुविधा होगी। उन्हें समस्त जनपदों को उपलब्ध कराया जाएगा।
रिधिम अग्रवाल ने बताया कि एसडीआरएफ, उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं उत्तराखंड शासन से समन्वय स्थापित करते हुए एसडीआरएफ को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। बैठक में एसडीआरएफ की सेनानायक त्रिप्ति भट्ट, उपसेना नायक अजय भट्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।