पहाड़ से लेकर दिल्ली तक रिमझिम बारिश का दौर, तीन दिन का यलो अलर्ट, पहाड़ों में होगी बर्फबारी
एक बार फिर से मौसम बदला हुआ है। पर्वतीय इलाकों से लेकर मैदान तक बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने आज और कल का यलो अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड में वैसे हर दिन ही बारिश हो रही है। हालांकि बारिश पर्वतीय इलाकों में ही ज्यादा हो रही है। शुक्रवार की दोपहर बाद भी मसूरी समेत आसपास के इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई। जो करीब एक घंटे तक का जारी रही। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार शनिवार और रविवार को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और नैनीताल में ओलावृष्टि और बारिश के आसार हैं। इसके अलावा चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्का हिमपात हो सकता है।
दिल्ली व अन्य राज्यों का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला। रात से शुरू हुई बारिश सुबह आठ बजे तक जारी रही। इस दौरान 14.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बह रही थी। आइएमडी ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में आज और 23 जनवरी को बारिश का अनुमान है। 22 से 24 जनवरी के दौरान बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश के आसार हैं।
22 जनवरी को उत्तरी पंजाब और हरियाणा में अलग-अलग भारी बारिश की संभावना है। अगले दो दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में बारिश होने का अनुमान है। 22 को पश्चिम मध्य प्रदेश और राजस्थान में बिजली गिरने और ओलावृष्टि के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। 23 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की बहुत संभावना है। 23 से 26 जनवरी के दौरान उत्तरी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में घने कोहरे की संभावना है।
उत्तराखंड में मौसम का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, आज शनिवार को गढ़वाल मंडल के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 2200 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों पर बर्फबारी की संभावना है। 23 जनवरी को भी राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। साथ ही 2000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी की संभावना है। 24 जनवरी को भी पर्वतीय क्षेत्र के साथ मैदानी इलाकों में बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी। 25 जनवरी को भी पर्वतीय क्षेत्र में बारिश का दौर जारी रहेगा। 26 जनवरी को भी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है।
ये है अलर्ट
आज शनिवार 22 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक तीन दिन के लिए उत्तराखंड में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल जिले में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकेगी। साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना है। रविवार को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उधमसिंह नगर, चंपावत, नैनीताल जिले में इसी तरह का मौसम रहेगा।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।