डॉ. विनय देवलाल होंगे उत्तराखंड गौरव रत्न पुरस्कार से सम्मानित
डिस्कवर उत्तराखंड 24 न्यूज सर्वे टीम की ओर से डॉ. विनय देवलाल का चयन उत्तराखंड गौरव रत्न पुरस्कार के लिए किया गया है। डॉ विनय देवलाल वर्तमान में पौड़ी जिले के राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में वाणिज्य संकाय के प्रभारी रूप में कार्यरत हैं। उन्हें उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान एवं नवाचार के दृष्टिगत किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष की ओर से सम्मानित किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. विनय देवलाल ने राज्य के चार महाविद्यालयों में तथा उत्तराखंड उच्चशिक्षा डीआईएचई के साथ ही समर्थ एचईडी उत्तराखंड के राज्य नोडल अधिकारी के रूप में उत्तराखंड सचिवालय में सेवाएं दी हैं। डॉ विनय देवलाल महाविद्यालय की विभिन्न महत्वपूर्ण समितियों के संयोजक तथा केंद्र सरकार व राज्य सरकार की लगभग 30 योजनाओं के नोडल अधिकारी व छात्र संघ प्रभारी के रूप में उत्कृष्ट सेवाएं दी हैं, साथ ही वह वर्तमान में दे रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. विनय देवलाल की ओर से उच्च इम्पैक्ट फैक्टर वाले यूजीसी एप्रूव्ड राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में अनेकों महत्वपूर्ण विषयों पर शोधपत्र व पुस्तक प्रकाशित की गई हैं। उन्होंने महाविद्यालय में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेकों नवाचार आधारित कार्य प्रारम्भ किये हैं। महाविद्यालय में संयोजक के रूप में सक्रिय कार्य करते हुए उन्होंने सम्बद्धता व टूएफ मान्यता दिलवाने के अतिरिक्त नैक ग्रेडिंग की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलवाने में संयोजक के रूप में विशेष योगदान दिया। महाविद्यालय के विकास व प्रगति में विशेष सक्रीय योगदान दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. विनय देवलाल ने देश के उच्च संस्थानो से विभिन्न प्रशासनिक व तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त किये हैं। अनेको संस्थानों व कैबिनेट मंत्री द्वारा पूर्व में भी राज्य स्तरीय सम्म्मानो से नवाजा गया है। डॉ. विनय देवलाल का उत्तराखंड गौरव रत्न पुरस्कार के लिए चयन करने पर महाविद्यालय प्राचार्य, स्टाफ व छात्र छात्रों ने ख़ुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।