ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला बोले- चुनौतियां सिखाती हैं जीना

देहरादून में ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि सेवानिवृत्त मेजर विधु नाथ सक्सेना कि किताब ‘दि फाइनल वरडिक्ट’ जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव का दृढ़ता से सामना करने की सीख देती है। यह किताब उनके प्रभावशाली व्यक्तित्व को सहजता से व्यक्त करती है। इस किताब का विमोचन करते हुए चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने ये उदगार व्यक्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में ‘दि फाइनल वरडिक्ट’ के बुक लांच पर चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला छात्र-छात्राओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह किताब दर्शाती है कि जीवन में चुनौतियों से निपटने के लिए हम में आत्मविश्वास और निष्ठा का होना अति आवश्यक है। चुनौतियां इन्सान को सशक्त बनाने में सहायक होती हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस पुस्तक के लेखक सेवा निवृत्त मेजर विधु नाथ सक्सेना ने कहा कि यह किताब उनके बचपन से लेकर अब तक की प्रमुख घटनाओं की जानकारी देती है। यह पुस्तक बताती है कि कैसे उन्होंने यूनिट की बाधाओं का सामना किया और फिर कठिनाइयों का सामना कर 21 साल की लम्बी कानूनी लड़ाई जीती। उन्होंने चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला का आभार व्यक्त किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।