पीएम गरीब कल्याण योजना पर संशय, साथ ही सवाल-क्या 80 करोड़ लोगों की दूर हो गई गरीबी
ये है योजना, जिस पर बना है संशय
कॉविड महामारी के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत देश के गरीब लोगों को प्रति व्यक्ति 5 किलो खाद्यान्न दिया जा रहा है। इस योजना को कई चरणों में आगे बढ़ाया गया। सितंबर 2022 तक इसकी अवधि निश्चित की गई थी। अब यह योजना आगे बढ़ाई जाएगी या नहीं इस पर संशय बरकरार है। लोग इंतजार कर रहे हैं क्या सितंबर के बाद भी मुफ्त राशन मिलेगा। इसके लिए स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। अभी निर्णय लेना बाकी है। खाद्य सचिव ने दी जानकारी सोमवार को खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने एक जानकारी दी है। इसमें उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना जो सितंबर महीने में समाप्त हो रही है, उसे आगे बढ़ाने के लिए चर्चा का दौर जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। वहीं, जिस तरह से चर्चा चल रही हैं। कई बैठकों का दौर चल रहा है, उससे यह प्रतीत अवश्य होता है कि बहुत जल्दी कोई न कोई निर्णय लिया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
2020 से हुई थी शुरुआत
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत मार्च 2020 में हुई। उस समय कोविड-19 को देखते हुए गरीबों को सहयोग करने के लिए इस योजना को अमल में लाया गया। देश के करीब 80 करोड़ लाभार्थियों को हर माह 5 किलो खाद्यान्न मुफ्त में दिया जाने लगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कई बार बढाई गई योजना की डेट
गरीब कल्याण योजना मार्च 2020 से शुरू होने के बाद कई बार बढ़ाई गई। अब न तो कोविड-19 का झंझट है और न ही लोगों के पास काम की कमी है। ऐसे में सरकार क्या इस मुफ्त योजना को आगे बढ़ाने का फैसला लेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देश में बढ़ रही है बेरोजगारी की दर
देश में बेरोजगारी दर अगस्त में एक साल के उच्चस्तर 8.3 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। इस दौरान रोजगार पिछले महीने की तुलना में 20 लाख घटकर 39.46 करोड़ रह गया। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में बेरोजगारी दर 6.8 प्रतिशत थी तथा रोजगार 39.7 करोड़ था। सीएमआईई के प्रबंध निदेशक महेश व्यास ने कहा था कि शहरी बेरोजगारी दर आमतौर पर ग्रामीण बेरोजगारी दर से ऊंची यानी आठ प्रतिशत रहती है, जबकि ग्रामीण बेरोजगारी दर लगभग सात प्रतिशत होती है। उन्होंने कहा कि अगस्त में शहरी बेरोजगारी दर बढ़कर 9.6 प्रतिशत और ग्रामीण बेरोजगारी दर बढ़कर 7.7 प्रतिशत हो गई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।