Video: उत्तराखंड में डबल इंजन हुआ सीज, युवाओं से धोखा, बेरोजगारी की दर में पहले पायदान पर पहुंचा प्रदेशः धस्माना
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भाजपा सरकार पर बेरोजगार युवाओं से धोखा करने का आरोप लगाया।
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भाजपा सरकार पर बेरोजगार युवाओं से धोखा करने का आरोप लगाया। कहा कि उत्तराखंड में बेरोजगारी दर ग्यारह प्रतिशत पहुंच गई है। ऐसे में उत्तराखंड बेरोजगारी की स्थिति में देश में पहले पायदान में पहुंचने वाला राज्य है। इसका श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (टीएसआर 1) और वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (टीएसआर 2) की जोड़ी को जाता है। साफ है कि उत्तराखंड में डबल इंजन पूरी तरह से सीज हो गया है।एक बयान में धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड में 57 विधायकों का प्रचंड बहुमत दिलवाने वाले नौजवान ही इस बार प्रदेश से भाजपा का सूपड़ा साफ करेंगे। भाजापा सरकार की बेरोजगार युवा विरोधी मानसिकता पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं को मोदी जी ने 2017 के विधानसभा चुनावों में बड़े बड़े सब्ज़बाग दिखाए थे। डबल इंजन की सरकार बनेगी तो ऐसा होगा वैसा होगा। विकास की अविरल गंगा बहेगी और कोई बेरोजगार खाली हाथ नहीं रहेगा। आज प्रदेश में भाजपा सरकार का पांच साल का कार्यकाल समाप्ति पर है और राज्य का बेरोजगार अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।
उन्होंने कहा कि 2017 से लेकर अब तक बेरोजगारी दर बढ़ी है। वर्तमान में बेरोजगारी दर 10.99 बेरोजगारी दर है। इससे पहले वर्ष 16-17 में बेरोजगारी दर 1.61 थी। सरकार को आज पांच साल होने पर उन्होंने कहा कि पांच सालों में न पुलिस की भर्ती हुई और न ही राज्य सरकार के विभागों में भर्ती की गई। इससे बेरोजगार हलकान है। धस्माना ने कहा कि ये धोखा याद रखा जाएगा और इसका फल 2022 में भाजापा को अवश्य दिया जाएगा।





