वायु सेना के लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा दून का आसमान, लोग घरों से निकले बाहर
शुक्रवार की सुबह करीब सवा दस बजे देहरादून का आसमान वायु सेना के लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
शुक्रवार की सुबह करीब सवा दस बजे देहरादून का आसमान वायु सेना के लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। अमूमन एक साल में एक दो बार ऐसे विमान देहरादून के आसमान से होकर उड़ान भरते नजर आते हैं, लेकिन इन दिनों यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के चलते अन्य देशों के बीच तनातनी के माहौल के चलते अचानक तेज गड़गड़ाहट से आसमान गूंजा तो लोग भी किसी अशंका के चलते घरों से बाहर निकल गए। ये दूनवासियों के लिये इस तरह का पहला अनुभव रहा और इसे लेकर तमाम तरह की अटकलें भी लगती रहीं। हालांकि, कई बार वायुसेना इसे रुटीन एक्सरसाइज बताती रही है।सुबह करीब सवा दस बजे चार फाइटर प्लेन की आवाज सुनाई दी। देहरादून में जब तक आवाज सुनकर लोग विमान देखने के लिए घरों से बाहर निकले, तब तक देखते ही देखते विमान आंखो से ओझल भी हो गए। कम ऊंचाई पर उड़ान भरने के कारण आमजन ने इन्हें करीब से देखा। विमानों की गड़गड़ाहट सुनकर कुछ देर के लिए सभी नजरें आसमान की ओर टिक गई। हालांकि, अगले कुछ ही सेकेंड में ये सभी की आखों से ओझल हो गए।
पहले भी भरी थी उड़ान
आपको बता दें कि पिछले साल भी दून में 11 अक्टूबर 2021 को भी फाइटर प्लेन की गर्जना सुनाई दी थी। तब वायुसेना के नौ फाइटर प्लेन एक साथ आसमान में उड़ान भरते देखे गए थे। तब बताया गया कि सूर्यकिरण अभ्यास के तहत इन नौ फाइटर प्लेन ने अपराह्न साढ़े तीन बजे हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी। इसके बाद ये सहारनपुर, देहरादून, नंदप्रयाग, हरिद्वार व मेरठ के ऊपर से गुजरते हुए वापस हिंडन एयरबेस पहुंचे थे। इससे पहले दिसंबर 2020 में भी दून में दोपहर बाद फाइटर प्लेन की गर्जना सुनाई दी थी।





