दो हत्याओं से दहला दून, युवती की हत्या कर सड़क किनारे फेंका शव, होम स्टे में दरोगा के बेटे का काटा गला
एक ही दिन में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दो हत्याओं से सनसनी फैल गई। ये दोनों हत्याएं भी अलग अलग इलाके में हुई। दून के रायपुर क्षेत्र में युवती की हत्या कर शव थानो रोड किनारे फेंक दिया। वहीं, देहरादून-मसूरी राजमार्ग पर भट्ठा गांव के निकट होम स्टे में ठहरे युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से होम स्टे में युवक के साथ ठहरे युवक व युवती फरार हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दून के रायपुर क्षेत्र में रविवार को थानो रोड किनारे युवती का शव बरामद किया गया। युवती की उम्र 25 से 28 वर्ष के बीच बताई जा रही है। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। यह अंदेशा है कि युवती की हत्या कहीं और की गई और बाद में शव यहां लाकर डाल दिया गया। मृतका के सिर पर चोटों के निशान और शरीर पर खरोंचें हैं। पुलिस दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर जानकारी जुटाई जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जांच में पुलिस ने पाया कि युवती के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया। जहां शव मिला, उस स्थान पर खून काफी कम था। ऐसे में पुलिस को अंदेशा है कि युवती की हत्या किसी और जगह की गई है, जबकि हत्यारोपी शव फेंकने के लिए सुनसान जगह पर पहुंचा। मृतका के हाथ में सोने की दो अंगूठियां हैं, गले पर टैटू बना हुआ है। शव के पास से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्थानीय निवासियों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि शनिवार देर रात करीब दो बजे क्षेत्र में वाहन की आवाज आ रही थी। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को रात एक से दो बजे के बीच एक सफेद व एक काली रंग की कार जाती हुई दिखी हैं। हालांकि, कैमरों में नंबर स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दरोगा के बेटे की हत्या
देहरादून-मसूरी राजमार्ग पर भट्ठा गांव के निकट होम स्टे में ठहरे युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से होम स्टे में युवक के साथ ठहरे युवक व युवती फरार हैं। उन दोनों पर ही हत्या का संदेह है। मृतक की पहचान कपिल चौधरी निवासी आदर्श नगर, रुड़की (हरिद्वार) के रूप में हुई है। कपिल के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा हैं और वर्तमान में मेरठ में तैनात हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस ने बताया कि रुड़की से कपिल चौधरी के साथ एक युवक-युवती घूमने के लिए शनिवार सुबह मसूरी आए थे। सुबह साढ़े सात बजे भट्ठा गांव के निकट रोटी चाय-7 नाइट होम स्टे का सबसे ऊपर का कमरा उन्होंने बुक कराया। कमरा बुक कराने के लिए कपिल चौधरी ने अपनी आईडी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रविवार तड़के होम स्टे छोड़ने की बात कहकर तीनों ने शनिवार की रात को ही कमरे का किराया व खाने का पूरा भुगतान भी कर दिया। रविवार सुबह छह बजे युवक-युवती वहां से चले गए। कुछ देर बाद जब होम स्टे का संचालक कमरे में गया तो देखा कि बेड के नीचे कपिल चौधरी का खून से सना शव पड़ा हुआ है। बताया गया कि तीनों लोग जिस वाहन से आए थे, युवक व युवती उसी से फरार हुए। वाहन का पंजीकरण कपिल चौधरी के नाम पर है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।