कोरोना नियमः दून पुलिस का टास्क, काटो चालान फिर बांटो मास्क
उत्तराखंड में कोरोना फिर से उछाल मारने लगा है। शुक्रवार को 473 नए लोग कोरोना से संक्रमित मिले और नौ लोगों की कोरोना से मौत हुई। दीपावली के मद्देनजर बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है, वहीं, कोरोना के नियमों का पालन न करने वालों की संख्या में भी कोई कमी नहीं आर रही है। ऐसे लोगों को सुधारने के लिए पुलिस चालान काट रही है। पुलिस का इन दिनों यही टास्क लग रहा है कि-काटो चालान, फिर बांटो मास्क। क्योंकि मास्क न पहनने वालों को पुलिस फ्री मास्क तो दे रही है। साथ ही उनके चालान भी काट रही है।
देहरादून कोतवाली नगर पुलिस ने भी बिना मास्क पहने घूमने वाले व यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 224 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की। इस दौरान सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने वाले 181 व्यक्तियों से 36200 रुपये, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 29 व्यक्तियोंसे 5800 रुपये जुर्माना वसूला गया। साथ ही यातायात के नियमों को लेकर भी जुर्माने किए गए। इससे 6000 रुपये का राजस्व वसूला गया।
रायपुर पुलिस ने 102 चालान किए। इनमें बिना मास्क को लेकर 71, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर 24 चालान किए गए। अन्य चालान यातायात नियमों को लेकर किए गए। सेलाकुई पुलिस ने कुल 52 व्यक्तियों के चालान कर 10,400 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले। पटेलनगर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने वाले 23 व्यक्तियों से कुल 4600 रुपये, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 86 व्यक्तियों से 17400 जुर्माना वसूला।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।