दून पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार कर चरस और शराब की बरामद, एक कार भी सीज
देहरादून जिले में विभिन्न थाना पुलिस ने चरस के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने अवैध शराब के साथ भी एक को दबोचा। पुलिस ने आपरेशन सत्य के तहत देहरादून में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत मादक पदार्थ बेचने वालों की धरपकड़ की जा रही है। साथ ही नशे के आदि युवकों को सुधारने के लिए उनकी काउंसिलिंग भी की जा रही है।
विकासनगर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अल्टोकार से एक किलो 250 ग्राम चरस बरामद की। इस दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक वे देहरादून में चरस बेचने आए थे। इन्हें चायबागान लांघा रोड नहर के पास से वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा।
पकड़े गए तस्करों की पहचान वीरेंद्र सिंह पवार पुत्र नारायण सिंह पंवार निवासी ग्राम सलना उर्गम थाना जोशीमठ जनपद चमोली, प्रताप सिंह पुत्र शंकर सिंह रावत निवासी कलगोट पोस्ट डुमक पटवारी वृत टंगणी जनपद चमोली और राजेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय अमर सिंह पंवार निवासी ग्राम उर्गम थाना जोशीमठ जनपद चमोली के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि ये युवक आजकल देहरादून में शादियों में रिश्तेदारी में आए थे। साथ ही चरस बेचने के लिए साथ लाए। उनकी कार को भी सीज कर दिया गया है।
नेहरू कालोनी पुलिस ने 500 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि अजबपुर फ्लाईओवर के नीचे से इसे पकड़ा गया। इस तस्कर की पहचान हितेश राणा पुत्र अवतार सिंह राणा निवासी ग्राम बेनोंली थाना थराली जिला चमोली गढ़वाल के रूप में हुई। वर्तमान में वह होटल सनशाइन थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून में रह रहा था।
शराब के साथ एक धरा
ऋषिकेश पुलिस मे चेकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब 8 पीएम के 44 पव्वों के साथ एक तस्कर को पकड़ा। बैराज कॉलोनी पुलिया आईडीपीएल ऋषिकेश के पास उसे गिरफ्तार किया गया। उसके पास सफेद कट्टे में उक्त पव्वे रखे थे। आरोपी की पहचान बृजेश निवासी गली नंबर 11, बीस बीघा आईडीपीएल ऋषिकेश के रूप में हुई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।