चिंता मत करो, अगले साल से बिजली उपभोक्ताओं को लगेगा बड़ा झटका, एक अप्रैल से जमा कराएंगे एडिशनल सिक्योरिटी मनी
उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं को अगले साल से तगड़ा झटका लगने जा रहा है। कारण ये है कि उपभोक्ता अगले साल एक अप्रैल से एडिशनल सिक्योरिटी का पैसा जमा करा सकेंगे। यह रकम बिल में जुड़कर आएगी। इसका अलग से कॉलम होगा। ताकि उपभोक्ताओं को पता रहे कि उन्हें कितना पैसा जमा कराना है। यह कटौती केवल पुराने उपभोक्ताओं पर लागू होगी। ऐसे में करीब 26 लाख बिजली उपभोक्ताओं को ये राशि देनी होगी। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने इस रकम को 12 बराबर किश्तों में जमा कराने की सुविधा दे दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जहां राजस्थान, पंजाब, हिमाचल, दिल्ली आदि में गैर बीजेपी सरकारें बिजली उपभोक्ताओं को राहत दे रही हैं। वहीं, उत्तराखंड सरकार नाई की तरह उस्तरा लेकर उपभोक्ताओं को छिलने में आमादा है। पिछले साल ही बिजली की दरों में तीन बार बढ़ोत्तरी की गई। अब नया ड्रामा करके उपभोक्ताओ को और निचौड़ने का काम होगा। वहीं, सुबह से शाम तक धर्म के आधार पर बंटकर मोबाइल में नफरती संदेश भेजने वालों को इससे शायद ही कोई लेना देना हो सकता है। क्योंकि, ऐसे लोगों को गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों से भी कोई लेना देना नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रही विपक्ष की बात। विपक्षी दलों के नेता भी सत्ताधारी पार्टी की चाल में फंसकर आरोप और प्रत्यारोप की राजनीति में उलझे रहते हैं। ना ही वे ऐसी खबरों को पढ़कर मुद्दा बनाते हैं। ना ही सत्ता पक्ष से सही सवाल पूछ पाते हैं। अब खबर ये है कि यूपीसीएल कह रहा है कि बिजली उपभोक्ताओं पर एडिशनल सिक्योरिटी के 458.37 करोड़ रुपये बकाया हैं। बिजली बिल के साथ एकमुश्त राशि जमा कराने में उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही थी। इसके लिए यूपीसीएल ने नियामक आयोग में याचिका दायर कर किश्त का विकल्प मांगा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष डीपी गैरोला, सदस्य तकनीकी एमके जैन की पीठ ने इस रकम को 12 किश्तों में जमा कराने का विकल्प दे दिया है। उपभोक्ता अगले साल एक अप्रैल से एडिशनल सिक्योरिटी का पैसा जमा करा सकेंगे। यह रकम बिल में जुड़कर आएगी। यह कटौती केवल पुराने उपभोक्ताओं पर लागू होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पिछले साल में उपभोक्ताओं ने जितनी बिजली खर्च की होगी, उसका दो माह का औसत निकाला जाएगा। उस पर एक अप्रैल 2024 से लागू होने वाली दरों के हिसाब से शुल्क लगेगा। यानी अगर किसी उपभोक्ता ने पूरे साल में 12,000 यूनिट इस्तेमाल की हैं, उसका औसत 2000 यूनिट का आता है। अगर अगले साल एक अप्रैल से बिजली की दरें 5 रुपये प्रति यूनिट होती हैं तो 10 हजार रुपये एडिशनल सिक्योरिटी अमाउंट हो जाएगा। यह रकम 12 किश्तों में जमा कराई जा सकेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लगेगा दोहरा झटका
अप्रेल माह से उपभोक्ताओं को दोहरा झटका लगने जा रहा है। नियामक आयोग एक अप्रैल से प्रदेश में नई विद्युत दरें भी लागू करेगा। इसमें बढ़ोतरी होने की सूरत में बिजली उपभोक्ताओं पर एडिशनल सिक्योरिटी अमाउंट के साथ ही नई दरों का भी बोझ बढ़ेगा। विद्युत नियामक आयोग का यह फैसला एक अप्रैल से लागू होगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।