जब तक अंतिम ईवीएम के वोटों की मतगणना ना हो जाए, तब तक जश्न न मनाए जश्नः प्रहलाद जोशी
उत्तराखंड में भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने कहा कि मतदान में मतगणना अभिकर्ता की जागरूकता आवश्यक है। मतगणना में समय से पूर्व पहुंचना है और जब तक अंतिम ईवीएम न खुल जाए तब तक हमें आंख नाक सब खुले रखने हैं।

उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया मतगणना में हमारे लिए एक-एक मिनट जरूरी है। हमें यह ध्यान रखना है कि हमारी लापरवाही लाभ विरोधी ना उठा ले। श्री मदन कौशिक ने कहा कि हमारा कार्यकर्ता समय से पहले पहुंचे और जीत तक डटा रहे।
संगठन महामंत्री अजय कुमार ने कहा कि हम संगठन व उत्तराखंड की महान जनता के बलबूते एक नई सरकार का निर्माण पूर्ण आशीर्वाद के साथ कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं से यह अपेक्षा की जाती है कि वह 10 तारीख को जो उन्हें कार्य आवंटित किए गए हैं उसको अंतिम समय तक पूर्ण सजगता के साथ करें।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि यह जनता का आशीर्वाद है उसका यह आशीर्वाद हम पूर्ण प्राप्त कर रहे हैं। हम सबको मतगणना के समय विशेष ध्यान रखना है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता की सजगता सदैव हमारे जीत का माध्यम बनी है मतगणना में भी यही दृष्टि बनाए रखनी होगी। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी गण, जिला अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा प्रत्याशी व विशिष्ट जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।