डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस छोड़ने को तैयार, हार मानने से किया इनकार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार व्हाइट हाउस छोड़ने के संकेत दिए हैं। सोमवार को अगले राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन के लिए रास्ता बनाने वाली सरकारी एजेंसी ने कहा कि वो सत्ता हस्तांतरण में लगाए गए रोक को आखिरकार हटा रही है। इसके बाद ट्रंप ने भी इशारे दिए कि अब जनरल सर्विसेज एडमिनिस्ट्रेशन को ‘वो करना चाहिए जो करने की जरूरत है।
हालांकि, उसी ट्वीट में उन्होंने फिर एक बार यह कहा कि वो हार मानने से इनकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि -हमारा केस मजबूती से चल रहा है। हम अच्छी लड़ाई जारी रखेंगे और मुझे विश्वास है कि हम जीतेंगे। रिपब्लिकन प्रशासन का GSA को आगे की कार्रवाई करने और बाइडेन प्रशासन के साथ काम करने की अनुमति देने से साफ है कि ट्रंप को भी आखिर अंत करीब नजर आ गया है। हालांकि, पिछले तीन हफ्तों से वो बिना किसी सबूत के यह दावे बार-बार कर रहे हैं कि उनसे यह चुनाव ‘चुराए गए हैं।
अब इसका मतलब है कि बाइडेन की टीम को फंड, ऑफिस स्पेस और फेडरल अधिकारियों से मिलने का अधिकार मिल जाएगा। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के ऑफिस, जिसने इसके घंटों पहले घोषणा की थी कि अमेरिकी विदेश नीतियों और सुरक्षा पदों के लिए बहुत ही अनुभवी लोगों के एक समूह की नियुक्ति होगी, ने कहा कि जीएसए अब सत्ता के आसान और शांतिपूर्ण हस्तांतरण में जरूरी मदद की अनुमति दे देगा।
बाइडेन के ट्रांजिशन डायरेक्टर योहानेस अब्राहम ने एक बयान जारी कर कहा कि आने वाले दिनों में ट्रांजिशन अधिकारी फेडरल अधिकारियों से मिलना शुरू करेंगे ताकि महामारी को लेकर हो रहे काम, राष्ट्रीय सुरक्षा हितों पर पूरी डिटेल और सरकारी एजेंसियों को खोखला करने की ट्रंप प्रशासन की कोशिशों को पूरी तरह समझा जा सके। ट्रंप की ओर से यह संकेत मिशीगन की ओर से अपने चुनावी नतीजों की दोबारा पुष्टि करने के बाद आया है। वहीं, दूसरी ओर ज्यादा शक्तिशाली ट्रंप के समर्थकों ने मांग की है कि ट्रंप इस गतिरोध को खत्म करें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।