अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप को फिर से झटका, एक और राज्य ने राष्ट्रपति पद के प्राथमिक चुनाव लड़ने पर लगाई रोक
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक और बड़ा झटका लगा है। पिछले दिनों कोलोराडो कोर्ट ने अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के प्राथमिक मतदान से उन्हें अयोग्य करार दे दिया था। अब एक और राज्य ने ट्रंप को राष्ट्रपति पद के प्राथमिक चुनाव से रोक दिया है। दरअसल शीर्ष चुनाव अधिकारी ने जनवरी 2021 में यूएस कैपिटल पर हुए हमले में शामिल होने की वजह से उनको चुनाव के लिए अयोग्य करार दिया था। पहले कोलोराडो और अब अमेरिकी राज्य मेन ने गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के प्राथमिक चुनाव से रोक दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये कहा गया फैसले में
मेन सेक्रेटरी ऑफ स्टेट शेना बेलोज़ ने अपने फैसले में कहा कि छह जनवरी, 2021 की घटनाएं तत्कालीन राष्ट्रपति के आदेश पर और उनकी जानकारी में और उनके समर्थन से हुईं। फैसले में कहा गया कि अमेरिकी संविधान सरकार की नींव पर हमले को बर्दाश्त नहीं करता। मुझे प्रतिक्रिया में कार्रवाई करने की जरूरत है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बता दें कि अमेरिकी राज्य मेन कोलोराडो में शामिल हो गया है, जिसने इस महीने की शुरुआत में ट्रंप को अपने रिपब्लिकन प्राइमरी से अयोग्य घोषित कर दिया था। इसके बाद ट्रंप ने इस आदेश को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कही थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कोलोराडो और मेन के फैसलों को अमेरिकी संविधान के 14वें संशोधन के तहत लागू किया गया। यह कानून देश की रक्षा के लिए विद्रोह में शामिल होने वाले शपथ लिए हुए किसी भी व्यक्ति को पद से रोकता है। वहीं ट्रंप के अभियान ने बेलोज़ के फैसले को चुनाव में चोरी की कोशिश और अमेरिकी मतदाता को मताधिकार से वंचित करने का की कोशिश बताया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ट्रंप अभियान के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने एक बयान में कहा कि कोई गलती न करें, ये पक्षपातपूर्ण चुनाव हस्तक्षेप की कोशिश अमेरिकी लोकतंत्र पर एक शत्रुतापूर्ण हमला है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन सत्ता पर पकड़ बनाए रखने के लिए सरकारी संस्थानों के बल पर अपनी पकड़ को बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। चेउंग ने कहा कि ट्रंप मेन सेक्रेटरी ऑफ स्टेट के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।