खेत से मानव अंग का टुकड़ा लाकर कुत्ते ने खोला हत्या का राज, मिले प्रेमी युगल के शव, ऑनर किलिंग की आशंका

हरिद्वार जिले के झबरेड़ा क्षेत्र में बुधवार शाम को मोलना गांव में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान एक कुत्ता मानव अंग को लेकर गन्ने के खेत से बाहर निकला। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाश की तो तलाशी में दिक्कत आई। इस पर गुरुवार की सुबह पुलिस भी डाग स्क्वायड लेकर पहुंची। तब जाकर युवक और युवती के शव बरामद किए गए। धारदार हथियारों से अंग काटकर उनकी हत्या की गई थी। बताया गया कि दोनों 24 जनवरी से लापता थे। शव के पास से देशी तमंचा और तीन कारतूस भी मिल हैं। शरीर के अंगों को धारदार हथियार से काटा गया है। पुलिस को ऑनर किलिंग की आशंका है। फोरेंसिक टीम ने मौके से कुछ नमूने लिए हैं। मामले में पुलिस युवती पक्ष के तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के चलते सुरक्षा के लिहाज से गांव में पीएसी तैनात की गई है।
इस मामले में इसी गांव के सत्तार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि गांव के रहने वाले अंकित त्यागी ने उनकी बेटी को गायब कर उसकी हत्या कर दी। वहीं अंकित के स्वजनों ने भी उसकी गुमशदगी थाने में लिखवा दी थी। कपड़ों के आधार पर शव की शिनाख्त अंकित और शबाना के रूप में हुई। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। लॉकडाउन के दौरान शबाना के स्वजनों ने उप्र के मुजफ्फरनगर के बसेड़ा में उसकी शादी कर दी थी। 20 जनवरी को वह मायके आई थी। 24 जनवरी से दोनों ही लापता थे। दोनों के शव मिलने और आनन-फानन में उनकी रिपोर्ट दर्ज कराने को देखते हुए पुलिस इस घटना को ऑनर किलिंग मान रही है।
अंकित की दुकान
मोलना गांव निवासी अंकित की इकबालपुर में स्टेशनरी की दुकान थी। इससे पहले वह एक कंपनी में नौकरी कर चुका है। इकबालपुर में ही वह ट्यूशन भी पढ़ाता था। स्वजनों के मुताबिक 24 जनवरी को सुबह 11 बजे उसके पास फोन आया और वह घर से चला गया। इसके बाद शाम को लड़की के पिता ने आकर बताया कि उनकी बेटी भी गायब है। तब से अंकित का फोन भी बंद है। माना जा रहा है कि 24 जनवरी को ही दोनों की हत्या कर दी गई।
डॉग स्क्वायड से मिली सफलता
खेत में जब कल शाम मानव अंग लेकर कुत्ता बाहर निकला तो गुरुवार की सुबह ही डॉग स्क्वायड लेकर पुलिस टीम गांव में पहुंच गई। इसके बाद टीम ने छानबीन शुरू की तो उसको कुछ जगह मानव शरीर के अंग मिले है। आशंका इस बात की है कि जंगली जानवरों ने भी शव को नुकसान पहुंचाया है। जिसकी वजह से अंग इधर-उधर चले गए। पुलिस टीम ने डॉग स्क्वायड की मदद से आसपास पड़े मांस के टुकड़े एकत्र किए। इधर, गांव में किसी बड़े विवाद की आशंका को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।