Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 22, 2024

राष्ट्रीय हड्डी एवं जोड़ दिवस पर चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

देहरादून ऑर्थोपीडिक सोसायटी एवं सोसायटी फॉर हेल्थ, एजुकेशन एंड वुमन एम्पावरमेंट अवेयरनेस (एसएचईडब्ल्यूए) की ओर से रेड फॉक्स होटल राजपुर रोड देहरादून में राष्ट्रीय हड्डी एवं जोड़ दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वैज्ञानिक उद्बोधन के अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान सोसायटी के भूतपूर्व एवं वर्तमान अध्यक्षों एवं सचिवों को मुख्य अतिथि स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तारा आर्य, इंडियन ऑर्थोपीडिक एसोसिएशन के उत्तरांचल चैप्टर के संस्थापक अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. बीकेएस संजय एवं देहरादून ऑर्थोपीडिक सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. एसएन सिंह ने सम्मानित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

दुनिया में विभिन्न स्वास्थ्य मुद्दों के आधार पर विभिन्न महत्वपूर्ण दिन मनाने की परंपरा है। इंडियन ऑर्थोपीडिक एसोसिएशन 2012 से 4 अगस्त को राष्ट्रीय हड्डी एवं जोड़ दिवस मना रहा है। यह दिन हड्डी और जोड़ से संबंधित मुद्दे के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। हड्डी, जोड़ और मांस मिलकर स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चलने-फिरने की गुणवत्ता हड्डी और जोड़ों के स्वास्थ्य की गुणवत्ता और शरीर के अन्य हिस्से जैसे मांसपेशियों और नसों की संरचना पर निर्भर करती है। यह दिन आम जनता में जागरूकता फैलाने की और उनको संवेदनशील बनाने का दिन है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कार्यक्रम में उत्तरांचल ऑर्थोपीडिक सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. बीकेएस संजय ने कहा कि हृदय, फेफड़ों और मस्तिष्क आदि जैसे महत्वपूर्ण अंगों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए चलना-फिरना महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि वास्तव में हाथ और पैरों का स्वास्थ्य दिल और फेफड़ों के स्वास्थ्य की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

पद्मश्री डॉ. संजय ने डॉक्टरों से अपील की कि वे अपना स्वास्थ्य बनाए रखें और हाथ-पैरों के स्वास्थ के महत्व को आम जनता में फैलाऐं। उन्होंने अच्छे स्वास्थ के एक एक्रोनिम डीईडब्ल्यूएस (आहार, व्यायाम, कार्य और नींद) दिया और कहा कि योग, व्यायाम और नींद ना लागत वाले स्वास्थवर्द्धक उपाय हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के स्वास्थ सेवाओं की महानिदेशक डॉ. तारा आर्य ने कहा कि मैदानी एवं शहरी क्षेत्रों की तुलना में सुदूर एवं पहाड़ी क्षेत्रों की स्वास्थ आवश्यकताऐं कुछ हद तक अलग हैं। जहां पर कमर दर्द और घुटनों का दर्द एक आम समस्या है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए ऑर्थोपीडिक सर्जन्स की सेवाऐं नितांत आवश्यक है जिसको प्रदान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

डॉ. एसएन सिंह ने कहा कि हम ऑर्थोपीडिक सर्जन्स को लोगों के हड्डियों और जोड़ों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में बड़ा योगदान है। हम सब ऑर्थोपीडिक सर्जन्स का दायित्व है कि हम हड्डियों और जोड़ों के स्वास्थ्य के प्रति आम जनता को समय-समय पर जागरूक करते रहें। कार्यक्रम के अंत में सोसायटी के संयुक्त सचिव डॉ. गौरव संजय ने मुख्य अतिथि एवं सभी पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारियों एवं मीडिया का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इन चिकित्सकों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान डॉ. सुधीर गुप्ता, डॉ. जेपी नवानी, डॉ. वीके नौटियाल, डॉ. आनन्द गोयल, डॉ. एचके जोशी, डॉ. बीकेएस संजय, डॉ. एचके जौहरी, डॉ. हरीश कोहली, डॉ. डीसी नौटियाल, डॉ. एसके गुप्ता, डॉ. एसएन सिंह, डॉ. रोमेश गौर, डॉ. राजीव द्विवेदी, डॉ. सौरभ मेहरा, डॉ. प्रवीन मित्तल एवं डॉ. गौरव संजय को सम्मानित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

संजय ऑर्थोपीडिक, स्पाइन एंड मैटरनिटी सेंटर के द्वारा एक साप्ताहिक निःशुल्क ऑर्थोपीडिक स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें 5 अगस्त को ऑर्थोपीडिक मरीजों को स्वास्थ परीक्षण, 6 अगस्त को बीएमडी, 7-8 अगस्त को ऑपरेशन और 9-10 अगस्त को फिजियोथेरेपी सेवाऐं दी जाएंगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *