कोरोना वैक्सीन लगाने वाले चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को आया बुखार, चिकित्सक बोले सामान्य बात
उत्तराखंड में पहले दिन कोविड-19 का टीका लगाने वाले चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों में कई ऐसे भी हैं, जिन्हें टीकाकरण के बाद बुखार आया। हालांकि कुछ प्राथमिक उपचार के बाद सामान्य भी हो गए।
उत्तराखंड में पहले दिन कोविड-19 का टीका लगाने वाले चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों में कई ऐसे भी हैं, जिन्हें टीकाकरण के बाद बुखार आया। हालांकि कुछ प्राथमिक उपचार के बाद सामान्य भी हो गए। वहीं, चिकित्सकों ने इसे सामान्य बात बताया। माना जा रहा है कि दवा कारगार होने के कारण ही ऐसे साइड इफेक्ट दिख रहे हैं।
कोरोना का टीका लगाने के बाद तबीयत बिगड़ने के मामले देहरादून और हरिद्वार जिले में सामने आए। चिकित्सकों का कहना है कि दूसरे टीके की तरह कोविड टीकाकरण के बाद भी बुखार, सूजन और एलर्जी जैसी छिटपुट समस्याएं हो सकती हैं। इसमें घबराने जैसी कोई बात नहीं है। वैक्सीन के प्रतिकूल असर के प्रबंधन के लिए भी विभाग पूरी तरह तैयार है।
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा की तबीयत खराब होने पर रविवार सुबह उन्हें अस्पताल के वीआइपी वार्ड में भर्ती कराया गया। डॉ. टम्टा ने शनिवार को वैक्सीन लगवाई थी। रात में उनको बुखार आया। उनकी एमआरआइ, अल्ट्रासाउंड समेत खून की जांचें कराई गई हैं। सभी रिपोर्ट सामान्य हैं। शरीर में नमक की मात्रा कम होने से दिक्कत हुई। उन्हें एईएफआई यानि आफ्टर इफेक्ट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन नहीं है।
उधर, टीका लगवाने के बाद कई अन्य कर्मियों को भी हल्का बुखार, दर्द हुआ है। उनमें से कई ने अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दी है। हालांकि, दवा लेने के बाद अब उनकी तबीयत ठीक हो गई। हरिद्वार में पांच चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने के बाद शुरूआत में हल्का बुखार, बदन दर्द और सिरदर्द की शिकायत आई। अब सभी सामान्य हैं। जिले के सीएमओ डॉ. एसके झा के मुताबिक किसी भी तरह के टीके लगने के बाद हल्का बुखार, बदन दर्द, सिर दर्द आदि की शिकायत आना स्वाभाविक है। इससे यह पता चलता है कि वैक्सीन की गुणवत्ता अच्छी और प्रभावी है।
सिविल अस्पताल रुड़की में भी कोरोना का टीका लगने के बाद चिकित्सक समेत दस स्वास्थ्य कर्मियों को बुखार आया। पहले दिन यहां मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित 67 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई थी। इनमें से रात के समय दस को बुखार आया, जो रविवार दिन तक सामान्य हो गए। वैक्सीन सेंटर के सेशन साइट इंचार्ज डॉ. नितिश कुमार ने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद बुखार आना सामान्य बात है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।