करो कसरत रहो फिट, यहां तो वर्कआउट के दौरान कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव को पड़ गया दिल का दौरा
कहावत है कि कसरत करो और फिट रहो। इस कहावत के उलट कुछ ऐसा हो रहा है। करीब एक साल पहले बीसीसीआइ प्रमुख सौरव गांगुली को वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। अब कॉमेडी किंग के नाम से पॉपुलर राजू श्रीवास्तव को भी वर्कआउट के दौरान ही दिल का दौरा पड़ गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब कोई नियमित कसरत करे तो क्या उसे भी दिल का दौरा पड़ सकता है। यहां हम ये कह सकते हैं कि कसरत तो स्वस्थ रहने को जरूरी है, लेकिन इसके साथ ही समय से सोना, समय से खाना और भी जरूरी है। बाकी ये शरीर है कब किसे धोखा दे सकता है, ये कहा नहीं जा सकता है। फिर भी अपनी तरफ से इसे स्वस्थ रखने के लिए हर संभव प्रयास जरूरी हैं। इसके लिए अपनी दिनचर्या में भी सुधार जरूरी है। साथ ही खानपान भी ऐसा हो, जो शरीर को नुकसान ना पहुंचाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ने की खबर के सुनते ही उनके फैन्स हैरान रह गए हैं। उनके परिवार वाले और चाहने वाले लगातार उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं इस कठिन समय के बीच में कॉमेडियन सुनील पाल ने फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सुनाई है। वह राजू श्रीवास्तव की हेल्थ अपडेट देते हुए कहते हैं कि यह बात सच है कि कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था. उन्हें फौरन ही एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अब उनकी तबियत में सुधार है वे पहले से बेहतर हैं। वे वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं कि ऊपरवाले और आपकी दुआ से वे बेहतर हैं। आप जल्द ठीक होकर आजाएं गेट वेल सून। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एम्स के सूत्रों ने जानकारी दी है कि स्टैंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को जिम में वर्कआउट के दौरान कार्डियक अरेस्ट हुआ था। उनके ट्रेनर उन्हें लेकर एम्स आए थे। उनके हार्ट को दोबारा काम करने के लिए दो बार सीपीआर दिया गया। वह रिवाइव कर गए और एम्स अंडर ऑबजर्वेशन हैं। वह ट्रेडमिल पर वर्क आउट कर रहे थे। ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए उन्हें सीने में दर्द हुआ और वह गिर गए। वह एम्स की डॉक्टर नीतीश न्याय की कार्डियोलॉजी और इमर्जेंसी टीम की निगरानी में हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बता दें कि राजू श्रीवास्तव जाने माने कलाकार हैं। वह लगातार अपने इवेंट्स को लेकर बिजी रहते हैं। वहीं हाल ही में वे दिल्ली एक मीटिंग के लिए आए थे। राजू के पीआरओ ने बताया की वह बड़े नेताओं से मिलने के लिए इस होटल में रुके थे। वहीं जब सुबह उठकर वे जिम गए तो वहीं उन्हें हार्ट अटैक आ गया। सोर्स के मुताबिक राजू सुबह उठते ही वर्कआउट करने गए थे। ट्रेडमिल पर भागते-भागते उनके सीने में तेज दर्द उठा। वहीं वे अचानक से ट्रेडमिल से नीचे गिर गए। उन्हें तुरंत की अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं उनकी तबियत में अब पहले से सुधार है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




