तीन दिवसीय भ्रमण के पहले दिन त्यूनी के मैंद्रथ पहुंचे डीएम, 40 शिकायतें मिली, 18 का मौके पर निस्तारण
शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी देहरादून डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव सुदूर ग्रामीण क्षेत्र मैंद्रथ पहुंचे। पहले दिन त्यूनी क्षेत्र के मैंद्रथ में जिलाधाकरी के पहुंचने पर मेले जैसा माहौल रहा। इस दौरान जनसुनवाई की गई। इसमें 40 शिकायतें आई। 18 का मौके पर ही निस्तारण करने के बाद शेष 22 शिकायतों को संबंधित विभागों हस्तांतरित करते हुए उन्होंने 15 दिन के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर अधिकतर शिकायतें लोनिवि, पीएमजीएसवाई, सिंचाई, वन विभाग, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित प्राप्त हुई।
इससे पूर्व जिलाधिकारी के मैन्द्रथ ग्राम पंहुचने पर क्षेत्रवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत् क्षेत्रीय ग्रामीणों की ओर से उठाई गई समस्याओं का समाधान तीव्र गति से कराए जाने का भरोसा दिलाया। जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय-समय पर क्षेत्र का भ्रमण कर क्षेत्रवासियों की विभिन्न समस्याओं को सुने तथा उनकी शिकायतों को बिना किसी लाग-लपेट के मौके पर अथवा तहसील स्तर पर ही निर्धारित समय-सीमा के भीतर निस्तारण करवाना सुनिश्चित किया जाए। यदि किसी शिकायत का जिला मुख्यालय अथवा शासन स्तर पर ही निस्तारण सम्भव है, तो ऐसी शिकायते प्राप्त होते ही उचित माध्यम से संज्ञान हेतु प्रेषित कर दी जांए।
जनसुनवाई में क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी से कहा कि क्षेत्र में काटगांव में एक चिकित्सालय है।
जिसमें डिजीटल एक्स-रे मशीन, एम्बुलेस, उपकरण आदि सुविधा न होने के कारण 150 किमी दूरी तय करके विकासनगर जाना पड़ता है। क्षेत्रवासियों की ओर से उक्त चिकित्सालय में उपकरण एवं एम्बुलेस स्थापित करने की मांग जिलाधिकारी से की गई। इस पर जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए क्षेत्रवासियों की चिकित्सालय में उपकरण स्थापित करने की मागं पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। स्थानीय क्षेत्रवासियों ने कहा कि क्षेत्र के मैन्द्रथ, कांडा, सहित समस्त क्षेत्रों में अनेक रमणीक स्थल है, जिनकों ग्रामीण पर्यटन से जोड़े जाने के लिए होम स्टे योजना का लाभ दिया जाए। इस पर जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान स्थानीय प्यूनल गावं निवासी एक दिव्यांग मुकबधिर बालक की पेंशन न लग पाने का प्रकरण संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए पात्र को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने इस दौरान हनोल मन्दिर एवं लाखामण्डल के भी दर्शन किए। साथ ही डेरी विकास विभाग की ओर से संचालित ग्रोथ सेन्टर जिसमें छुरपी का उत्पादन होता है का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उप जिलाधकारी संगीता कन्नौजिया, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि चकराता मकान सिंह, सिंचाई पी. के उनियाल, उर्जा निगम से अशोक कुमार एवं चकराता ब्लाक प्रधान के सचिव हरीश राजगुरू, मैन्द्रथ ग्राम प्रधान रमेश डोभाल, कांडा ग्राम प्रधान तेजपाल सिंह राणा, क्षेत्र पंचायत रमेश कुमार, अशोक प्रधान रड़ू, वजीर महासू मन्दिर दिवान सिंह राणा, पूर्व प्रधान दिनेश चैहान सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।