हयात बार का 24 घंटे का लाइसेंस डीएम देहरादून ने किया निरस्त, 12 घंटे की दी अनुमति, दुर्घटना रोकने के लिए उठाए ये कदम
देहरादून में हयात बार को पूर्व में डीएम की संस्तुति पर दिए गए 24 घंटे के लाइसेंस को देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने निरस्त कर दिया। अब बार 12 घंटे खुल पाएगा। इस बार को लेकर कांग्रेस ने भी मुद्दा बनाया था। साथ ही देर रात तक बार खुले होने को सड़क दुर्घटनाओं से भी जोड़ा था। गौरतलब है कि हाल ही में ड़क हादसे में तीन युवकों और तीन युवतियों की हाल ही में मौत हो गई थी। वहीं, एक युवक घायल हो गया था। ये सभी छात्र थे। ये दुर्घटना रात दो बजे के करीब कौलागढ़ रोड पर हुई थी। इसमें ओवरस्पीड के साथ ही इन युवाओं के नशे में होने की बात भी सामने आई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रशासन की ओर से बताया गया कि देहरादून शहर में संचालित हयात बार को पूर्व जिलाधिकारी कार्यालय की रिकमंड पर 24 घंटे खोलने की अनुमति आबकारी आयुक्त ने दी थी। ये स्वीकृति अगस्त माह में की गई थी। यानि की सम्पूर्ण प्रकरण वर्तमान जिलाधिकारी से पहले का हैं। उक्त बार के संचालन समयावधी के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए डीएम सविन बंसल ने निरस्त की कार्यवाही के लिए रिकमंड किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जिलाधिकारी ने कहा कि मेरे जनपद में सभी बार, पब, क्लब आदि की संचालन अवधि एक ही रहेगी। सप्ताह के किसी भी दिवस जनपद में नियत समयावधी रात्रि 11:00 बजे तक ही समस्त बार, पब, क्लब आदि संचालित रहेंगे। वॉइलेशन करने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई किया जायेगा। जिला प्रशासन की टीम द्वारा सभी बार, पब, क्लब आदि पर पैनी निगरानी बनाएं हुए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हर जान कीमती, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने को करें प्रभावी उपायः डीएम
देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट स्थित ऋषिपर्णा सभागार में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा सुधारीकरण एवं दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने वाले उपायों के लिए मौके पर धन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिलाधिकारी ने बैठक में सड़क दुर्घटनाओं के कारकों की जानकारी के साथ ही दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने के लिए विभागों से सुधार के लिए सुझाव मांगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जिलाधिकारी ने कहा कि एक-एक जीवन कीमती है। दुर्घटनाओं के कारकों को चिह्नित कर उसके सुधार के लिए उन्होंने युद्धस्तर पर प्रभावी कार्ययोजना के बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने दुर्घटना स्थलों एवं संभावित दुर्घटना स्थल पर थ्रीडी मार्किंग स्पीडब्रेकर की कार्ययोजना एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश लोनिवि के अधिकारियों को दिए। इसके लिए डीएम ने 30 लाख की स्वीकृति मौके पर दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साथ ही पुलिस के कुछ खराब सीसीटीवी कैमरे की तीन वर्ष की एएमसी के लिए अन्टाइड फंड से धनराशि स्वीकृत की। इसके लिए अधीक्षक यातायात पुलिस को प्रस्ताव प्रस्तुत करने को निर्देशित किया। साथ ही यातायात पुलिस की 14 नई ट्रैफिक लाईट को जीरो इन्वेस्टमेंट मॉडल पर लगाने की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा कर ली गई है। इसके लिए टैण्डरिंग प्रक्रिया हो गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जिलाधिकारी ने आरटीओ को निर्देशित किया कि जेब्रा क्रासिंग एवं स्टापेज साईन पर विलंब न करें। जिलाधिकारी ने ओएनजीसी चौक पर दुर्घटना के वक्त कैमरे में रिकार्डिंग न होने के कारणों की एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त स्मार्ट टीवी के खराब कैमरों को 10 दिन के भीतर ठीक कराते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, अपर नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, संभागीय परिवहन अधिकारी सुनील कुमार के साथ ही लोनिवी, एनएच, एनएचआई के अधिकारी मौजूद थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।