दून की पुलिस लाइन में लगाया गया दीपावली मेला, पुलिस परिवार की ओर से तैयार उत्पादों के लगाए गए स्टाल, देखें तस्वीरें

मेले में समस्त जनपदों व वाहिनियों की ओर से अपने-अपने स्टॉल लगाये गये हैं। इनमें पुलिस परिवार की ओर से तैयार किये गये उत्पाद के अतिरिक्त स्थानीय उत्पाद भी मेले की शोभा बढ़ा रहे हैं। इस उपलक्ष्य में सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरमीत कौर ने उपवा की ओर से पुलिस परिवार के कल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना की। साथ ही मेले में पुलिस परिवारों द्वारा तैयार किये गए क्राफ्ट (हस्तशिल्प) एवं पुलिस परिवारों की ओर से बनाये गये उत्तराखंड के पकवानों की सरहाना की।
कल शाम मुख्य अतिथि एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी की ओर से पुलिस परिवार के सीबीएसई, आईसीएससी व उत्तराखंड बोर्ड में 10 वीं व 12 वीं के मेधावी छात्रों, घरईया लाईन तथा मेले में स्टॉल में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा। इसके अतिरिक्त पुलिस परिवार के लिए आयोजित लक्की ड्रा के विभिन्न विजेताओं को पुरस्कृत कर मेले का समापन किया जायेगा।
आज मेले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भ्रमण किया तथा खरीददारी भी की। मेले के आयोजन में एसोसिएशन की अध्यक्ष अलनंदा अशोक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकांक्षा सिन्हा, उपाध्यक्ष मंदिरा गुंज्याल, सचिव रूपाली ज्योति, सह सचिव शिबा कृष्ण कुमार व सुधा सेंथिल, दीपाली सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिसूचना निवेदिता कुकरेती, पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था श्वेता चौबे सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की वाइफ उपस्थित रहीं।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।