उत्तराखंड के 1.30 लाख सरकारी कर्मियों को दीपावली का बोनस, आदेश जारी
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2023/11/Diwali-bonus.png)
उत्तराखंड के करीब 1.30 लाख सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का बोनस देने के आदेश जारी हो चुके हैं। वित्त विभाग ने शुक्रवार की देर रात इस संबंध में आदेश जारी किया। इसके तहत कर्मचारियों को 1,184 रुपये से लेकर 6,908 रुपये तक की राशि प्रदान की जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अपर सचिव (वित्त) गंगा प्रसाद ने इस संबंध में आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि राज्य सरकार के समूह ख व ग के वे सभी अराजपत्रित श्रेणी कर्मचारी जिनका ग्रेड वेतन 4,800 रुपये है, इनको 30 दिनों के तदर्थ बोनस के रूप में 6,908 रुपये की धनराशि प्राप्त होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इनके अलावा छह कार्य दिवसीय सप्ताह वाले कार्यों में पिछले तीन वर्ष या इससे अधिक वर्ष में हर साल कम से कम 240 दिन कार्य करने वाले कैजुअल या दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को 1184 रुपये राशि जारी होगी। वहीं, जिन कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई है, उनके बोनस पर रोक होगी। यह रोक मुकदमे का परिणाम प्राप्त होने तक जारी रहेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बोनस पर तो कर्मचारियों में खुशी है, लेकिन कर्मचारी चार प्रतिशत महंगाई भत्ता जारी होने का भी इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद थी कि दिवाली के मौके पर इसके आदेश भी जारी हो जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-20-at-1.42.26-PM-150x150.jpeg)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।