प्रेमी पर शादी का दबाव डालने को राफ्टिंग कैंप पहुंची तलाकशुदा महिला, खुद पर छिड़का पेट्रोल, ऐसे किया शांत
तलाकशुदा महिला को जब प्रेमी शादी का नाम पर टालता रहा तो उसका गुस्सा फूट गया। वह उस कैंप पर पहुंच गई, जहां उसका प्रेमी नौकरी करता है। महिला ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। अपने उपर पेट्रोल छिड़क दिया। आत्महत्या की धमकी दे डाली। इस बीच कैंप के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बड़ी मुश्किल से उसे समझाकर शांत किया गया।
ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में तपोपन स्थित एक राफ्टिंग कैंप में ये हंगामा विगत शाम को हुआ। कैंप में काम करने वाले व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध के चलते महिला ने कैंप में जमकर हंगामा किया। इस व्यक्ति से शादी की जिद पर अड़ी महिला ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया और कमरे में जाकर आग लगाने की धमकी देने लगी।
हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को समझा-बुझाकर शांत कराया। मुनिकीरेती थाना निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि ऋषिकेश निवासी एक तलाकशुदा महिला का एक व्यक्ति के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कई बार महिला ने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाया, लेकिन वह शादी करने से साफ मुकर गया। इससे पहले भी महिला का प्रेमी के साथ विवाद हुआ था। तब उनके बीच मामला शांत हो गया।
महिला विगत देर शाम तपोवन स्थित एक कैंप में पहुंच गई। यहां पर उसका प्रेमी काम करता है। महिला ने प्रेमी पर फिर शादी करने का दबाव बनाया और हंगामा किया। उन्होंने बताया कि महिला को जब कमरे से बाहर निकाला गया था तो उसने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़का हुआ था।





