विवाह विच्छेद समारोहः लोगों को कार्ड भेजकर किया इनवाइट, रस्मों को जानकर आप हो जाएंगे हैरान
ट्विटर में शेयर किए गए इस कार्ड के निमंत्रण पत्र में डायवोर्स इंवीटेशन लिखा गया है। साथ ही आयोजक में भाई वेलफेयर सोसायटी का जिक्र है। इसमें लिखा गया है कि दहेज प्रताड़ना, सीआरपीसी 125, डीवी 2005 जीतने के बाद भाई वेलफेयर सोसायटी के संरक्षण में देश का पहला विवाह विच्छेद समारोह। समारोह स्थल फ्लोरा फार्म एंड रिसोर्ट, बिलखिरिया आगरिया चौपड़ा एचपी पेट्रोल पंप के पीछे रायसैन रोड भोपाल बताया गया है। 18 सितंबर रविवार के दिन बाकायदा सुबह 11 बजे से प्रीतिभोज की व्यवस्था भी की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
समारोह की रस्में
बिलकुल शादी के कार्ड की तर्ज पर छपाए गए विवाह विच्छेद समारोह के कार्ड में रस्में भी लिखी गई हैं। इसमें जयमाला विसर्जन, बारात निर्गमन, सदबुद्धि शुद्धिकरण यज्ञ, जेंट्स संगीत, मानव सम्मान में कार्य करने के लिए सात कदम और सात प्रतिज्ञा के कार्यक्रम का जिक्र किया गया है। अंत में आयोजक के रूप में भाई वेलफेयर सोसायटी भोपाल (मध्य प्रदेश) का पता लिखकर पुलिस हेल्पलाइन नंबर का भी कार्ड में छपा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
Divorce invitation ?
जरूरतमंद जरूर जाए
??? pic.twitter.com/NDv1RatCn3— नीरज कुमार चतुर्वेदी (@NeerajK83651517) September 10, 2022
इस Divorce Invitation Card में कार्यक्रम से संबंधित सारी जानकारी भी दी गईं हैं। बताया जा रहा है कि इस आयोजन का मकसद है कि जिन पुरुषों ने तलाक की प्रक्रिया झेली है, वो खुशी से नई जिंदगी की दोबारा शुरुआत कर पाएं और अपनी पुरानी जिंदगी को भूल पाएं। उधर, सोशल मीडिया पर लोग इस मसले पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने ‘तलाक समारोह’ का कार्ड शेयर करते हुए लिखा- हे भगवान। वहीं, दूसरे यूजर ने कहा- शादी का निमंत्रण पुराना हुआ, अब तलाक का निमंत्रण देखिए। एक अन्य यूजर ने लिखा- यूं ही नही कहते कि एमपी अजब है और सबसे गजब है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।