थप्पड़ की गूंज जब वायरल हुई तो सीएम ने हटाया डीएम को, कर्फ्यू के दौरान दवा लेने गए युवक की हुई थी पिटाई
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/05/डीएम.png)
कोरोना कर्फ्यू के दौरान दवा लेने घर से निकले युवक को डीएम ने जो थप्पड़ मारा, उसकी गूंज सोशल मीडिया में वायरल होने लगी। ये गूंज शासन और सरकार तक पहुंची। घटना के 24 घंटे में ही जिलाधिकारी को हटा दिया गया है। मामला छत्तीसगढ़ का है। जिलाधिकारी को हटाने के संबंध में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रा भूपेश बघेल ने खुद ट्विट कर इसकी जानकारी दी।
छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणवीर शर्मा पर आरोप हैं कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान दवाई लेने निकले एक युवक की जमकर पिटाई कर दी थी। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें पद से हटाने के निर्देश दिए। उनकी जगह आईएएस गौरव कुमार सिंह को नया जिलाधिकारी बनाया गया है।
शनिवार की दोपहर लॉकडाउन के दौरान एक युवक दवाई का पर्चा लेकर दवाई लेने मेडिकल स्टोर जाने को निकला था। इसी बीच कलेक्टर रणवीर शर्मा दलबल के साथ लॉकडाउन का मुआयना करने निकले। इस दौरान सड़कों पर लोगों की आवाजाही देख वह बिफर पड़े। उनकी नजर उस युवक पर पड़ी और उस पर थप्पड़ जड़ दिया। जब युवक ने दवा का पर्चा दिखाया तो उन्होंने उसका मोबाइल भी सड़क पर पटक दिया। थप्पड़ मारने और मोबाइल पटकने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। सुरक्षा कर्मियों को इशारे से डीएम ने पास बुलाया। इस पर पुलिसकर्मी युवक के पैर पर लाठियां चलाते नजर आए।
घटना के बाद से ही सोशल मीडिया में ये वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। इस पर जिलाधिकारी ने इस कृत्य की माफी भी मांगी। उनका कहना था कि युवक अनावश्यक विवाद कर रहा था। एक वरिष्ठ अधिकारी के इस कृत्य का वीडियो जिसने भी देखा, उसने ही निंदा की। इस थप्पड़ की गूंज शासन तक पहुंच गई।
सीएम ने किया ट्विट, युवक और उससे परिवार से प्रकट किया खेद
छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने ट्वीट किया कि-सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि-किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है। इस घटना से क्षुब्ध हूँ। मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूँ।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।