जिला क्रिकेट लीगः चार मैच में लगे दो शतक, शिवम ढौंडियाल ने 139 गेंद में जड़े 280 रन

73 वीं जिला क्रिकेट लीग के तहत आज गुरुवार को खेले गए मुकाबले में दो शतक लगे। इनमें न्यू इरा क्रिकेट एकेडमी के शिवम ढौंडियाल ने 139 गेंद पर 280 रन बनाए। वहीं, निंबस क्रिकेट एकेडमी के आलम शौकत ने 125 रन बनाए, लेकिन उनका शतक टीम को जीत नहीं दिला सका और अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी मैच जीत गई। आज हुए अन्य मुकाबलों में न्यू इरा क्रिकेट एकेडमी, अजबपुर यंगस्टर क्रिकेट क्लब, पुरोहित क्रिकेट एकेडमी ने भी अपने-अपने मैच जीत लिए।
न्यू इरा क्रिकेट एकेेडमी की 417 रन से जीत
अजबपुर यंगस्टर क्लब चार विकेट से जीता
आठ विकेट के जीती पुरोहित क्रिकेट एकेडमी
अभिमन्यु एकेडमी की दो रन से जीत
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।