जिला क्रिकेट लीगः आज लगे दो शतक, दीप, पुरोहित, सोनाक्षी और डेस्टीनी एकेडमी की जीत
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 73वीं जिला क्रिकेट लीग में शुक्रवार नौ अप्रैल को खेले गए चार मैच में दो शतक लगे। दीप बौंठियाल क्रिकेट एकेडमी, पुरोहित क्रिकेट एकेडमी, सोनाक्षी स्पोर्ट्स, डेस्टीनी क्रिकेट एकेडमी ने अपने मुकाबले जीत लिए।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 73वीं जिला क्रिकेट लीग में शुक्रवार नौ अप्रैल को खेले गए चार मैच में दो शतक लगे। दीप बौंठियाल क्रिकेट एकेडमी, पुरोहित क्रिकेट एकेडमी, सोनाक्षी स्पोर्ट्स, डेस्टीनी क्रिकेट एकेडमी ने अपने मुकाबले जीत लिए।
दीप एकेडमी नौ विकेट से जीती
तनुष क्रिकेट एकेडमी में खालसा क्रिकेट एकेडमी देहरादून और दीप बौंठियाल क्रिकेट एकेडमी के बीच हुए मुकाबले में खासला ने पहले बल्लेबाजी की। इस टीम ने 36.2 ओवर में 134 रन बनाए। विशिष्ट आशीष रावत ने 29, राहुल जोशी 27, आयुष रावत ने 23 रन जोड़े। दीप की ओर से दीपचंद बौंठियाल और इक्क्षांशु पांडे ने चार-चार, सुंदरम यादव ने एक विकेट लिए।
दीप की टीम ने 19.5 ओवर में एक विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल किया। अंकित सिंह भैंसला ने 68, विशाल शर्मा ने 53 रन का योगदान दिया। खासला की ओर से अभय गुप्ता ने एक विकेट लिया। मैन आफ द मैच इच्क्षांशु पांडे को दिया गया।
पुरोहित एकेडमी की 148 रन से जीत
आयुष क्रिकेट मैदान में खेले गए पुरोहित क्रिकेट एकेडमी और द्रोणा स्पोर्ट्स क्लब के बीच हुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पुरोहित एकेडमी ने 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 277 रन बनाए। अभिषेक ने 109, गौरव जोशी 52, राहुल राय राणा ने 32 रन का योगदान दिया। द्रोणा की ओर से नवीन सिंह नेगी ने दो, सौरव सिंह और अभिमन्यु कठैत ने एक एक विकेट लिए।
277 रन के जवाब में 25.3 ओवर में 129 रन बनाकर द्रोणा क्लब की टीम सिमट गई। इस टीम की ओर से हरीश कार्की ने 35, अभिमन्यु कठैत ने 24, नवीन नेगी ने 21 रन बनाए। पुरोहित की ओर से हैप्पी कश्यप ने चार, गगन कुमार और रविंद्र नेगी ने दो-दो विकेट लिए। मैन आफ द मैच अभिषेक को दिया गया।
विपिन कश्यप ने जड़ा शतक
आयुष मैदान में सोनाक्षी स्पोर्ट्स और नमन क्रिकेट एकेडमी के बीच हुए मैच में सोनाक्षी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 262 रन बनाए। विपिन कश्यप ने 102, सीमांत रावत ने 46, अजहर अंसारी ने 25 रन बनाए। नमन की ओर से दिलबाग सिंह ने तीन, रमनदीप सिंह और सुमेंद्र कुमार ने दो-दो विकेट लिए।
नमन क्रिकेट एकेडमी की टीम 45.2 ओवर में 188 रन बनाकर सिमट गई और 74 रन से हार गई। इस टीम से धीरज कुमार 57, विकास कुमार यादव 40, दिलबाग सिंह ने 29 रन जोड़े। सोनाक्षी की ओर से सत्यम चौहान ने चार, सीमांत रावत ने दो, कुश सैनी ने एक विकेट लिया। मैन आफ द मैच विपिन कश्यप को दिया गया।
आठ विकेट के जीती डेस्टीनी एकेडमी
जीएसआर मैदान में हुए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वैली क्रिकेट एकेडमी 30.1 ओवर में 89 रन बनाकर आलआउट हो गई। इस टीम से दीवाकर धीमान ने 15, निलभ सिंह रावत ने 12, शुभम शर्मा ने दस रन बनाए। डेस्टीनी की तरफ से पुष्कर चंद और अविनाष नेगी और मंदीप असवाल ने दो-दो विकेट चटकाए।
डेस्टीनी ने जीत के लक्ष्य को 12.3 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। हरदीप सिंह ने 38, मंदीप असवाल ने 16, रोहित रावत ने 12 रन बनाए। वैली की ओर से शुभम सिंह ने दो विकेट लिए। मैन आफ द मैच हरदीप सिंह को दिया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।