जिला क्रिकेट लीगः दो मैच के बाद लीग स्थगित, बाद में जारी होगा नया शेड्यूल

देहरादून क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित 73वीं जिला क्रिकेट लीग को फिर से स्थगित कर दिया गया है। जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर ऐसा किया गया है। गुरुवार को दो मैच आयोजित किए गए। इनमें रामराज क्रिकेट एकेडमी ने चार विकेट और शिवा क्रिकेट एकेडमी ने 108 रन से जीत दर्ज की।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय प्रताप मल्ला के मुताबिक बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर आगामी मैच स्थगित कर दिए गए हैं। स्थिति सामान्य होने के बाद नया शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि पहले भी पिछले शनिवार को लीग स्थगित करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन फिर मैच शुरू कर दिए गए थे।
गुरुवार को तनुष क्रिकेट एकेडमी के मैदान में रामराज क्रिकेट एकेडमी और दून लायंस स्पोर्टिंग क्लब के बीच मैच खेला गया। दून लायंस ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। इस टीम ने 46 ओवर में 162 रन बनाए। जवाब में रामराज एकेडमी ने छह विकेट खोकर मैच जीत लिया। मैन आफ द मैच चार विकेट चटकाने पर रामराज के मो. राशिद को दिया गया।
दूसरा मैच जीएसआर मैदान में महाकाल स्पोर्ट्स एकेडमी और शिवा क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। महाकाल ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। शिवा की ओर से राकेश बिष्ट ने 74 रन बनाए। इस टीम ने 41 ओवर में 207 रन बनाए। जवाब मे महाकाल एकेडमी 31.5 ओवर में 99 रन पर सिमट गई। ऐसे में शिवा एकेडमी 108 रन पर जीत गई। मैन आफ द मैच संदीप पाल को दिया गया। उन्होंने 21 रन बनाए और 5.1 ओवर में 14 रन देकर चार विकेट चटकाए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।