जिला क्रिकेट लीगः दून स्ट्राइकर्स, दून माइटी, क्रिकेट ईगल और एशियन क्लब ने जीते मुकाबले

देहरादून क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित 73वीं जिला क्रिकेट लीग में बुधवार को हुए चार मुकाबलों में दून स्ट्राइकर्स क्रिकेट क्लब, दून माइटी स्पोर्ट्स एकेडमी, क्रिकेट ईगल और एशियन क्रिकेट क्लब ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। अलग अलग मैदान में आयोजित किए गए चार मैच में एक भी शतक नहीं लगा।
दून स्ट्राइकर्स की आठ विकेट से जीत
दून माइटी ने कैलाश एकेडमी को 138 रन से हराया
क्रिकेट ईगल ने आर्यन क्षेत्री को हराया
एशियन क्लब की पांच विकेट से जीत