जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने शुरू की क्रिकेट लीग की तैयारी, फरवरी माह के दूसरे सप्ताह के शुरू होने की उम्मीद
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ देहरादून ने 2021-22 सीनियर और अंडर -19 श्रेणी के लिए जिला ईवेंट के संचालन की तैयारी शुरू कर दी है। उम्मीद है कि जिला क्रिकेट लीग फरवरी माह के दूसरे सप्ताह से शुरू होकर अप्रैल 2021 तक चलेगी। जो बीसीसीआइ की गाइडलाइन के अनुरूप आयोजित की जाएगी।
डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन के सचिव विजय प्रताप मल्ला ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट लीग के दौरान कोई भी स्थानीय टूर्नामेंट संबद्ध नहीं किया जाएगा। सभी खिलाड़ियों को लीग के आयोजन के लिए अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि लीग के सुचारु संचालन के लिए अंपायर, स्कोरर की सूची को शॉर्टलिस्ट किया जा रहा है। इस लीग का हिस्सा बनने के इच्छुक सभी अंपायर और स्कोरर dcadehradun07@gmail.com. पर अपना रिज्यूम ईमेल कर सकते हैं। रिज्यूम जमा करने की आखिरी तारीख 7 फरवरी 2021 होगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।