देहरादून में जिला प्रशासन ने बनाए दो नए कंटेनमेंट जोन
देहरादून में कोरोना के नए संक्रमित मिलने से दो नए क्षेत्रों को जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया। वहीं, प्रशासन कोरोना के नियमों के पालन के लिए पूरी ताकत झोंक रहा है।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित 215 रक्षा विहार फेस-2 दून वर्ल्ड के पीछे रायपुर रोड एवं सिटी बोर्ड स्कूल वाली गली 23 धर्मपुर में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति मिले। ऐसे में जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 2 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
आज देहरादून में मिले 84 नए संक्रमित
जनपद देहरादून में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 84 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 16204 हो गयी है, जिनमें कुल 13794 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 1743 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच के लिए कुल 1879 सैंपल भेजे गये।
जागरूकता की अपील
कोविड-19 संक्रमण से रोकथाम को जागरूकता लाए जाने के लिए जिलाधिकारी ने जनपदवासियों का आह्वान करते हुए अपील की कि ‘दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी, लक्षण आने पर जांच है जरूरी’ संदेश को अंगीकार करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 विरूद्ध सतर्कता में ही समझदारी है। इसके लिए सामाजिक समारोह एवं सार्वजनिक स्थलों पर जाने से बचें। उन्होंने कहा कि कोरोना की इस पहली लहर में हमारी सावधानी बिल्कुल कम नही होनी चाहिए। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए घर से बाहर निकलने पर फेशकवर मास्क का उपयोग करनें, हाथों को बार-बार साबुन से धोएं और सेनिटाइजर का उपयोग करें, इस्तेमाल किए गए टिशूज पेपर को ईधर-उधर न फेंके। टीशूज नही होने पर छींकते व खांसते समय अपने बाजू का इस्तेमाल करें। बुखार तथा खांसी, जुकाम होने पर तुरन्त चिकित्सक से सम्पर्क करें।
यहां करें संपर्क
उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण सम्बन्धी किसी भी जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 112, 104, 1077 के साथ ही आपदा परिचालन केन्द्र के दूरभाष नम्बर 0135-2726066 एवं 2724506 पर सम्पर्क करें। उन्होंने स्थानीय निकायों के अधिकारियों को कूड़ा उठान वाहनों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास करने के निर्देश दिए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।