सीपीआइ (एम) की बैठक में राज्य सम्मेलन के आयोजन सहित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा
विभिन्न समस्याओं को लेकर आज सीपीएम देहरादून महानगर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इसमें राज्य सम्मेलन के आयोजन के साथ ही महानगर की सफाई, जल निकासी, सड़कों की बदहाली सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक में छूटे हुए उत्तराखंड आन्दोलकारियों को चिह्नित करने, मतदाता सूची में त्रुटि सुधार करने, छूटे हुए लोगों को मतदाता सूची में जोड़ने, बढ़ रही ठंड को देखते हुऐ नगर निगम क्षेत्र में जगह जगह अलाव जलाने, बेसहारा लोगों के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था करने, मच्छरों के प्रकोप को देखते हुऐ फागिंग तथा दवाई का छिड़काव की व्यवस्था करने आदि की मांग की गई।
बैठक में 24 से 26 दिसंबर को पार्टी के देहरादून में होने वाले 7वें राज्य सम्मेलन को सफल बनाने पर भी चर्चा की गई। बैठक के अन्त में जनरल रावत सहित सभी मृतक सैनिकों, कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गये पुलिस कर्मियों तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरवंस कपूर के निधन पर दुख प्रकट करते हुए मौन रखा गया। साथ ही शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई।
बैठक में जिलासचिव राजेंद्र पुरोहित, महानगर सचिव अनन्त आकाश, सचिव मंडल के लेखराज, भगवन्त पयाल, गगन गर्ग, विनोद कुमार, हिमांशु चौहान, सैदुल्लाह अंसारी, शैलेन्द्र परमार, उदयराम ममगाई, मामचंद, मनीष जैन, इन्देश नौटियाल, रोशन मौर्य, अमरजीत सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।